________________ मूल गुजराती शब्दों के समानार्थी शब्द कल्प : कालचक्र ऊपरी : बॉस, वरिष्ठ मालिक अजंपा : बेचैनी, अशांति, घबराहट कढ़ापा : कुढ़न, क्लेश उपाधि : बाहर से आनेवाले दुःख अटकण :: जो बंधनरूप हो जाए, आगे नहीं बढ़ने दे पोतापj : मैं हूँ और मेरा है, ऐसा आरोपण। मेरापन नोंध :: द्वेषसहित लंबे समय तक याद रखना निकाल :: निपटारा पूरण : चार्ज होना, भरना गलन : डिस्चार्ज होना, खाली होना पुद्गल : जो पूरण और गलन होता है भोगवटा : सुख या दुःख का असर अणहक्क : बिना हक़ का सिलक : जमापूँजी लागणी : भावुकतावाला प्रेम, लगाव ऑन : मूल क़ीमत से ज़्यादा में बेचना बाखड़ी बाँधना : लड़ने के लिए तैयार हो जाना बुधे नार पांसरी : पत्नी को धमकाकर, मारपीटकर ही वश में रखा जा सकता है डाह्या ने डाम : अक्लमंद को सज़ा और पागल को गाँव अने गांडा ने गाम