________________
जगडशाह
: १ :
कच्छ- देश में, भद्रेसर नामक एक ग्राम था । इस ग्राम में एक सेठ-सेठानी रहते थे । सेठ का नाम था सोलक और सेठानी का लक्ष्मी । इनके, तीन लड़के हुए । इन लड़कों में से एक का नाम जगड़, दूसरे का नाम राज और तीसरे का पद्म था । ये तीनों भाई, बड़े - साहसी, बहादुर और चतुर बड़े थे 1 योग्य अवस्था होने पर, इन तीनों का विवाह अच्छे
घराने की कन्याओं के साथ कर दिया गया । जगडू का यशोमती के साथ, राज का राजल्लदे के साथ और पद्म का पद्मा के साथ विवाह हुआ ।
-