________________
जम्बूस्वामी
: १: सोलह-वर्ष का सुन्दर कुमार है । सोने के हिंडोलेदार पलंग पर बैठा है। हाथ में हीरे जड़ी हुई रेशमी रस्सी है जिसके द्वारा वह कड़ाक-कड़ाक झूले ले रहा है । इस कुमार का नाम है-जम्बू । ____ क्रोडाधिपति ऋषभदत्त का वह पुत्र है। उसकी माता का नाम है-धारिणी।
. सेठ के यही एक पुत्र है, बड़ी उमर में हुआ है, अतः लाड़-प्यार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई । ___ शहर की अच्छी-से-अच्छी आठ-कन्याओं के साथ थोड़े ही दिन पहले इस कुमार की सगाई हो चुकी है।