________________
रानी--चेलमा
प्राचीनकाल में बैशाली नामक एक बड़ा नगर था । उसमें चेटक नामक एक न्यायी, प्रजापालक, प्रतापी एवं बड़े शक्तिशाली राजा राज्य करते थे । ये, सम्बन्ध में श्री भगवान महावीर के मामा लगते थे।
राजा चेटक के सात लड़किये थीं। इनमें से पाँच के तो विवाह हो चुके थे और शेष दो कुआँरी थीं। इन दोनों में से एक का नाम था सुज्येष्ठा और दूसरी का चेलणा । दोनों बहनें बड़ी गुणवान, सभी कलाओं में निपुण और बड़ी चतुर थीं । धर्म का ज्ञान तो उन्हें बहुत ही गहरा था।
उन्हें किसी बात की कमी न थी। रहने के लिये सुन्दर-महल, टहलने को सुन्दर-बगीचे, पहनने को मुन्दर-कपड़े-लने, खाने को इच्छानुकूल मेवा-मिठाई आदि सब कुछ सदा तयार रहता था। किन्नु ये दोनोंबहनें इन सब चीजों पर कभी अधिक मोहित न होती