________________
अभयकुमार
वेणातट नामक एक ग्राम था। इस गाँव में, अभय नामक एक लड़का रहता था । यह बहुत अधिक चालाक, बड़ा होशियार और पढ़ने-लिखने तथा खेलनेकूदने में बड़ा तेज़ था।
अभय एक दिन खेलने गया। वहाँ खेल ही खेल में लड़ाई होगई। इतने में एक लड़का अभय से बोला-" अरे बिना बाप के उधर बैठ, तू इतनी तेजो किसके बल पर दिखला रहा है ?" अभय बोला-"जरा विचारकर बोल, मेरे पिता तो अभी मौजूद ही हैं, क्या तू भद्रसेठ को नहीं पहचानता ?" । वह लड़का कहने लगा-" अरे, वे तो तेरी माँ के पिता हैं, तेरे पिता कहाँ से होगये ?"
___ यह बात सुनकर अभय अपने घर आया और अपनी माता से पूछने लगा-"माताजी ! मेरे पिताजी कहा है ?" । माता ने उत्तर दिया-" बेटा ! वे दुकान पर होंगे"। अभय ने फिर कहा-"वे तो आपके पिता है, मैं तो अपने पिता को पूछ रहा हूँ?"। अभय की