________________
जैन-ज्योति
सम्पादकः धीरजलाल टोकरशी शाह गुजराती-हिन्दी भाषा में प्रकाशित होनेवाला यह सचित्र और कलामय मासिक जैन समाज में अनोखाही है। जैन समाज, जैन संस्कृति, जैन साहित्य, जैन शिल्प और विज्ञान के बहु मूल्य लेखों इस पत्र में प्रकाशित होते हैं। वार्षिक मूल्य सिर्फ का. २-८-० आज ही ग्राहक बनिये।
ज्योति-कार्यालय, हवेली की पोल, रायपुर-अहमदावाद.