________________ 法米米米米米米米件件件件件件件米米米米米米件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件件法术性能 ************************** जाहिरात. श्रीमहाल्मीकीयरामायण गोविंदराजीय भूषण और तनिश्लोकी, रामानुजी सहित छपके तैयार है. * ग्राहक लोगोंको इसका मूल्य 25 रु० पडेगा. और कुर * भगवद्गुणदर्पणाख्य श्रीविष्णुसहस्रनामभाष्य 12000 * * ग्रन्थ भेटमें दिया जायगा. इसका डाकमहसूल अलग * पडेगा. डाकमहसूल प्रथम आनेसे पुस्तक व्हाल्युपे-* * बलसे भेजा जायगा. इसका कमिशन नहीं मिलेगा. * श्रीविष्णुसहस्रनाम-भगवद्गुणदर्पणभाष्य नि* वचन और निरुक्ति इन तीन संस्कृत टीकासहित छपके तैयार है, यह पुस्तक बहुत बड़ा है,की०५रु०॥ __ 2 भगवद्गुणदर्पणभाष्यकी व्युत्पत्ति और उसके अनुसार दीपिका नामक भाषाटीका सहित, कीमत 1 रु०। 3 शंकराचार्यकृत भाष्यकी व्युत्पत्ति और * उसके अनुसार चंद्रिका नामक भाषाटीका सहित, कीमत 12 आना.। केवल भाषाटीकासहित गुटका, की०८आ। गीता पंचरत्न-(गुटका ) पांचों रतनोंकी भापाटीकासहित. की० 2 रु० / पुस्तकें मिलने का ठिकाना गंगाविष्णु श्रीकृष्णदास, * “लक्ष्मीवेंकटेश्वर" छापाखाना, कल्याण-मुंबई.