SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१) शिथिलाचार का उन्मूलन । (२) शास्त्रीय विधानों की पुनर्स्थापना । (३) शास्त्रार्थ - कौशल 1 (४) यौगिक शक्ति प्रयोग | (५) नरेशों को प्रतिबोध 1 (६) जैन संघ का विस्तार | (७) गोत्रों की स्थापना । (८) प्रखर साहित्य - साधना | (c) साम्प्रदायिक सहिष्णुता । (१०) अन्य विशेषताएं । आगामी पृष्ठों में हम उक्त बिन्दुओं पर कुछ प्रकाश डालने का प्रयास करेंगे 1 (१) शिथिलाचार का उन्मूलन : एक क्रान्तिकारी चरण · जैसे नदी की धारा में घटोतरी और बढ़ोतरी होती है, वैसे ही जैन धर्म में भी क्षीणता और व्यापकता आई । खरतरगच्छ जिन परिस्थितियों में जनमा, उनकी चर्चा हम आगे करेंगे । यहाँ तो मात्र इतना ही समझें कि वे परिस्थितियाँ धर्म - विकृति की थी । धर्म-परम्परा एवं विधि-विधानों के अमृत में लोगों ने यों जहर घोला कि अमृत का अस्तित्व खतरे में पड़ गया । खरतरगच्छ ने धर्म, संघ एवं परम्परा को इस जहरीले वातावरण से न केवल मुक्त किया, वरन् अमृत-जीवन की पगडंडी पर आरूढ़ किया । खरतरगच्छीय परम्परा में हुए आचार्यों / मुनियों की देन जैनेतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगी। यदि वे शिथिलाचार, चैत्यवास और और अविधिवाद का आमूल विनाश न करते तो वर्तमान जैन - चैत्य और वर्तमान श्रमणाचार का यह रूप दिखाई नहीं देता । खरतरगच्छ की परम्परा प्रकट नहीं होती तो आज शायद जैन
SR No.023258
Book TitleKhartar Gachha Ka Aadikalin Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherAkhil Bharatiya Shree Jain S Khartar Gachha Mahasangh
Publication Year1990
Total Pages266
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy