SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रर्थव्यवस्था एवं उद्योग-व्यवसाय २२७ इसका मूल्य एक लाख दीनार कहा गया है । " शल्य चिकित्सा की दृष्टि से भी 'रत्नकम्बल' का विशेष महत्त्व रहता था । २ अनेक जैन महाकाव्यों में, 'चीनांशुक' (चीनी शिल्क) का उल्लेख मिलता है । 3 चालुक्यकालीन गुजरात के समय में भारत के चीन तथा जावा से घनिष्ठ व्यापारिक सम्बन्ध रहे थे । ४ नगरों के बाजार उपभोगपरक विविध प्रकार की वस्तुनों के लिए जैन संस्कृत महाकाव्यों में वरित नगर विशेष रूप से समृद्ध रहे थे ।' नागरिकों द्वारा क्रय-विक्रय किये जाने के कारण इन नगरों में रात-दिन चहल-पहल रहती थी । ६ इन बाजारों को 'वणिक्पथ' (Market ) कहा गया गया हैं ७ तथा इनमें स्थित दुकानों को 'आपण' संज्ञा दी गई है। युद्ध प्रयाण के समय भी वणिक् वर्ग सेना के साथ-साथ जाता था तथा सैनिक पड़ावों पर कपड़े को तान कर अस्थायी दुकानें बनाई जाती थीं । चन्द्रप्रभचरित में इस प्रकार की दुकानों का उल्लेख श्राया है । १° समृद्धि की दृष्टि से नगरों के बाजार प्रत्येक दृष्टि से उत्कृष्ट तथा सम्पन्न कहे गये हैं । प्रायः व्यापारी वर्ग नगर के लोगों की आवश्यकतानुसार वस्तुएं अपने पास रखते थे । ११ इन व्यापारियों की क्रय नीति तथा व्यावहारिक भाषा की भी १. पद्मा०, ६.५६ २. वही, ६.८६ ३. सच्चीनपटांशुककम्बलानि । - वरांग०, ७.२१ चित्रनेत्रपटचीनपट्टिका । - चन्द्र०, ७.२३, वर्ध०, २४.३२ Majumdar, A.K., Chaulukyas of Gujrat, Bombay, 1956 p. 268 ४. ५. वराङ्ग०, १.३६, द्विस०, १.३२-३५ ६. नक्तं दिवं क्रयपरिक्रयसक्तमर्त्यम् । - वराङ्ग०, १.४० ७. afterथे खनिषु वनेषु । – द्विस० २.१३ ८. यदापणा भान्ति चतुः पयोधयः । द्विस०, १.३२ ६. वणिग्भिरग्रगर्तः पटमयापरणराजितान्ताः । - चन्द्र०, १४.४४ १०. ११. वही, १४.४४ तस्मिन्पुरे प्रतिवसत्सुलभं च वस्तु । -- वराङ्ग०, १.३९ तथा द्विस०, १.३४
SR No.023198
Book TitleJain Sanskrit Mahakavyo Me Bharatiya Samaj
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohan Chand
PublisherEastern Book Linkers
Publication Year1989
Total Pages720
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy