________________
जैन संस्कृत महाकाव्यों में भारतीय समाज
५. शैक्षिक योग्यताएं-विद्याओं तथा उपविद्याओं में दक्षता,' चौसठ कलाओं में नैपुण्य,२ नीतिशास्त्र का ज्ञान, अनेक प्रकार की युद्ध कला से अभिज्ञता, तथा धनुविद्या, खड्गविद्या, अश्वविद्या तथा गजविद्या में वैशिष्ट्य । ५
राजा तथा उसका मन्त्रिमण्डल
अभिलेखों में प्राप्त उल्लेखों के अनुसार गुप्तोत्तर राज्य संस्था' में राजा, नृपति, भूपति, प्रादि की पारिभाषिक उपाधियां 'महाराज' ६ 'महाराजाधिराजपरमेश्वर' आदि थीं। इन उपाधियों का सम्बन्ध प्रायः सामन्त पद्धति से रहा था।
आलोच्य युग की प्रारम्भिक शासन व्यवस्था से इतना तो स्पष्ट ही है कि 'महाराजाधिराज' ही सम्पूर्ण राज्यतन्त्र का एकमात्र स्वामी होता था तथा अधिकारों की दृष्टि से उसे पूर्ण निरंकुशता भी प्राप्त थी। प्रावर्शात्मक मापदण्डों के परि
१. वराङ्ग०, ११.५१ २. वही, २.६ ३. वही, ११.५५ ४. वही, २.६ ५. वही, २.७
"Maharaja, Lit. 'great king', appears to have been, in some what earlier times, one of the titles of paramount sovereignty
.... But in the early Gupta and subsequent periods Mahārāja was habitually used simply as a technical official title, indicative no doubt of considerable rank and power, but applied only to feudatories, not to paramount sovereigns.” - Fleet, Corpus Inscriptionum Indicarum, Vol. III,
Varanasi, 1970, p. 15, fn. 4. 6. “Mahārājādhirāja, Lit. 'supreme king of Mahārājas .....in
somewhat later times, is almost always coupled with two others, Paramesvara, supreme Lord', and Paramabhattaraka, 'most worshipful one".
-Fleet, C.I.I., Vol. III, p. 10, fn. 3. __ "There can be no doubt that though Harsh's Government was personal in one sense the royal authority was no means despotic."
-Panikkar, K. M., Shri Harsha of Kannauj, p. 32.