SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 623
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (६००) वहां तक ही कपुर खाना चाहिये । विचक्षण पुरुषोंने सरलता, शरम, लोभआदि गुण शरीरके समान बाह्य समझना; और स्वीकार किया हुआ व्रत अपने जीवके समान मानना चाहिये। तुम्बेका नाश होने पर नदीकिनारे जाने से क्या प्रयोजन ? राजाका नाश होने पर योद्धाओंका क्या प्रयोजन ? मूल जल जाने पर विस्तारका क्या प्रयोजन ? पुण्यका क्षय होजाने पर औषधिका क्या प्रयोजन ? चित्त शून्य होजाने पर शास्त्रोंका क्या प्रयोजन ? हाथ कट जाने पर शस्त्रोंका क्या प्रयोजन ? वैसे ही अपने स्वीकार किये हुए व्रतके खंडित होने पर दिव्य ऐश्वर्य सुखआदिका क्या प्रयोजन ?" यह विचार कर उसने राक्षसको परम आदरसे तेजदार और सारभूत बचन कहा कि, " हे राक्षसराज ! तूने कहा सो उचित है, परन्तु पूर्वकाल में मैंने गुरुके पास नियम स्वीकार किया है कि, महान् पापोंका स्थान ऐसा राज्यको ग्रहण नहीं करूंगा । यम और नियम इन दोनोंकी विराधना करी होवे तो ये तीव्र दुःख देते हैं । जिसमें यम तो आयुष्यके अंत ही में दुःख देता है, परन्तु नियम जन्मसे लेकर सदैव दुःखदायी है। इसलिये हे सत्पुरुष ! मेरा नियम भंग न हो ऐसा चाहे जो कष्टसाध्य कार्य कह उसे मैं शीघ्र करूंगा।" राक्षसनें क्रोधसे कहा कि" अरे ! व्यर्थ क्यों गाल बजाता है ? मेरी प्रथम मांग तो व्यर्थ गई और अब दुसरीबार मांग करनेको कहता है ! अरे
SR No.023155
Book TitleShraddh Vidhi Hindi Bhashantar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnashekharsuri
PublisherJainamrut Samiti
Publication Year1930
Total Pages820
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy