SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 280
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २५७ ) " १० त्रिविधं प्रणिधान ये दश त्रिक हैं । इत्यादि विधिपूर्वक किया हुआ देवपूजा, देववंदन आदि धर्मानुष्ठान महान फलदायी है । और विधिपूर्वक न करे तो अल्प फल होता है, वैसे ही अतिचार लगे तो प्रायः श्रेष्ठफलके बदले उलटा अनर्थ उत्पन्न होता है, कहा है कि wage " धर्मानुष्ठानवैतथ्यात्, प्रत्यपायो महान् भवेत् । रौद्रदुःखौघजननो, दुष्प्रयुक्तादिवौषधान् ॥ १ ॥ जैसे औषधि अविधि से दी जाय तो उलटा अनर्थ हो जाता है, वैसे ही धर्मानुष्ठानमें अविधि होवे तो नरकादिकके दुःखसमुदाय उत्पन्न करने वाला भारी अनर्थ होता है । चैत्यवंदन आदि धर्मानुष्ठानमें अविधि होवे तो सिद्धांत में उसका प्रायश्चित भी कहा है । महानिशीथसूत्र के सातवें अध्ययन में कहा है कि- जो अविधिसे चैत्यवंदन करे, तो उसे प्रायश्चित लगता; कारण कि, अविधि से चैत्यवंदन करनेवाला पुरुष अन्यसाधर्मियोंको अश्रद्धा उत्पन्न करता है । देवता, विद्या और मंत्रकी आराधना भी विधि से १० तीन प्रणिधान: - ' जावंति चैइयाई' इस गाथासे चैत्यबंदन करनारूप प्रथम प्रणिधान १ ' जावंत केवि साहू' इस गाथासे गुरुको वंदन करनारूप दूसरा प्रणिधान २ 'जय वीयराय' कहनारूप तीसरा प्रणिधान ३ अथवा मन वचन और कायाका एकाग्र करना ये तीन प्रणिधान जानो ।
SR No.023155
Book TitleShraddh Vidhi Hindi Bhashantar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnashekharsuri
PublisherJainamrut Samiti
Publication Year1930
Total Pages820
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy