SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 173
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१५०) समकित मूल बारहव्रतरूप श्रावकधर्मका ग्रहण अवश्य करना, कारण कि, ऐसा करनेसे सर्वविरति (चारित्र ) के लाभ होनेका संभव रहता है । विरतिका फल बहुत ही बुडा है । मनवचनकायाके व्यापार न चलते हो तो भी अविरतिसे निगोद आदि ( अत्यन्तसूक्ष्मकीटाणु ) जीवकी भांति बहुत कर्मबंधन, तथा दूसरे महान् दोष होते हैं, कहा है कि- जो व्यक्ति भावसे विरतिको ( देशविरतिको अथवा सर्वविरतिको ) अंगीकार करे उसकी विरति करने में असमर्थ ऐसे देवता बहुत प्रशंसा करते हैं । एकेन्द्रिय जीव कवलआहार बिलकुल नहीं करते, तो भी उनको उपवासका फल नहीं मिलता, यह अविरतिका फल है । एकेन्द्रिय जीव, मनवचनकायासे सावध व्यापार नहीं करते, तो भी उनको उत्कृष्टसे अनन्तकाल तक उसी कायामें रहना पडता है, इसका कारण अविरति ही है । जो परभवमें विरति करी होती तो तिथंच जीव इस भवमें चाबुक अंकुश, परोणी इत्यादिकका प्रहार तथा वध, बंधन, मारण आदि सैकडों दुःख न पाते । सद्गुरुका उपदेशआदि सर्व सामग्री होते हुए भी अविरति कर्मका उदय होते तो देवताकी भांति विरति स्वीकार करनेका परिणाम नहीं होता । इसीलिये श्रेणिक राजा क्षायिकसम्यग्दृष्टि होते हुए तथा वीरभगवानका वचन सुनना इत्यादि उत्कृष्ट योग होते हुए भी मात्र कोवेके मांस तककी भी बाधा न ले सका । अविरतिको विरतिसेही जीत सकते हैं और विरति
SR No.023155
Book TitleShraddh Vidhi Hindi Bhashantar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnashekharsuri
PublisherJainamrut Samiti
Publication Year1930
Total Pages820
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy