SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 144
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १२१ ) भांति दोनोंनें 'यथा पिता तथा पुत्र:' इस कहावत को अपने अनुपम गुणोंसे सत्य कर दिखाया । शुकराजने अनुक्रमसे प्रसन्नतापूर्वक बडे पुत्र पद्माकरकुमारको राज्य व दूसरे पुत्र वायुसारको युवराज पद पर स्थापित किया और कर्म शत्रुको जीतने के निमित्त स्त्रियोंके साथ दीक्षा लेकर स्थिरतासे शत्रुंजयतीर्थको चला गया । पर्वत पर शुक्लध्यान से चढते ही उसे शीघ्र केवलज्ञान उत्पन्न हुआ । महात्मा पुरुषों की लब्धि अद्भुत होती है ! पश्चात् चिरकाल तक पृथ्वीपर विहार करता और भव्यजीवोंके मोहान्धकारको दूर करता हुआ राजर्षि शुकराज दोनों स्त्रियों के साथ मोक्षको गया । हे भव्यप्राणियो ! प्रथम भद्रकपन इत्यादि गुणोंसे क्रमशः उत्तम समकित की प्राप्ति, पश्चात् उसका निर्वाह इत्यादि शुकराजको मिला हुआ अपूर्व फल श्रवण कर तुमभी उन गुणोंको उपार्जन करनेका आदर पूर्वक उद्यम करो । इति भद्रकपनादिक ऊपर शुकराजकी कथा. श्रावकका स्वरूप. ( मूलगाथा ) नामाईचड़भेओ, सड्डो भावेण इत्थ अहिगारो ॥ तिविहो अ भावसड्डो, दंसण - वय - उत्तरगुणेहिं ॥ ४ ॥
SR No.023155
Book TitleShraddh Vidhi Hindi Bhashantar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnashekharsuri
PublisherJainamrut Samiti
Publication Year1930
Total Pages820
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy