________________
6. गुरुओं का विनय करने से विद्यार्थियों में ज्ञान बढ़ता है । 7. जैसे पशुओं में सिंह, पक्षियों में बाज पक्षी, मनुष्यों में राजा और देवों
में इन्द्र उत्तम है, वैसे सभी धर्मों में जीवों का रक्षण उत्तम है । 8. पक्षियों में उत्तम पक्षी कौन है ? 9. इस पानी में बहुत मछलियाँ हैं । 10. अभी मैं शत्रुओं से लड़ता हूँ। 11. प्राणियों को जीवन देनेवाला धर्म है । 12. पर्वतों में मेरु उत्तम है । 13. पण्डित अज्ञानियों का विश्वास नहीं करते हैं। 14. मनुष्य तालाब में से जल भरता है । 15. हे बालको ! तुम कहाँ जाते हो ? 16. हम सिद्धाचल जाते हैं । 17. सरोवर के पानी में कमल है । 18. साधु शत्रु से डरते नहीं हैं। 19. भिक्षु कंजूस के पास द्रव्य मांगते हैं । 20. बालक चन्द्र के दर्शन से नेत्र में आनन्द प्राप्त करते हैं । 21. साधुओं को मृत्यु का भय नहीं होता है । 22. मुनियों को गौतम गणधर के प्रति अत्यन्त राग है ।
- ७५