________________
आओ संस्कृत सीखें
21533. यहाँ पहले विद्यार्थी रहते थे। 4. कारागृह में से चोर भाग गये । 5. कल यहाँ मैंने बाघ देखा था । 6. हम अयोध्या में लंबे समय तक रहे थे । 7. युधिष्ठिर ने नगर में प्रवेश किया। . 8. राजाओं ने ब्राह्मणों को बहुत धन दिया । 9. बहुत ब्राह्मण थे। 10. रतिलाल मेरे साथ शत्रुजय पर चढ़ा था । 11. हे अनिलकुमार ! रातको चोरों ने तुम्हारा धन चोर लिया । 12. हे देवदत्त ! तुम कहाँ गये थे ? मैं अयोध्या गया था । 13. हे मंजुला ! सरला अयोध्या से आ गयी ? 14. कुमारपाल राजा ने भी सिद्ध हेमचन्द्र व्याकरण का अभ्यास किया था । 15. तब मैं स्वर्ग के सुख का एहसास करता था और वह नरक के दुःख भोग रहा था | 16. श्री हेमचन्द्र आचार्य द्वारा सिद्ध हेमचन्द्र व्याकरण की रचना हुई। 17. दुर्योधन ने द्यूत द्वारा पांडवों का राज्य हासिल किया । 18. वनमाला द्वारा जंगल में बंदर देखे गए | 19. जिनेश्वर देव द्वारा पानी में असंख्य जीव देखे गए | 20. आम ऊपर मोर खुश हुआ । 21. उस मार्ग द्वारा चोर गये । 22. बालकों ने लड्डू खायें। 23. नारी ने लज्जा को छोड़ा नहीं । 24. बालिकाओं ने साध्वी चंदना को नमस्कार किया । 25. देवदत्त जल्दी आया । 26. बैल द्वारा घास से संतोष हुआ | 27. बाण द्वारा लक्ष्मण गिरा। 28. बालक कुए में गिर गया। 29. सीता ने शील का रक्षण किया ।