________________
आओ संस्कृत सीखें
पाठ-22
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. श्रावकैः श्रद्धया पुष्पैः श्रीमहावीरः पूज्यते । 2. ब्राह्मणै र्मोदकाः खाद्यन्ते । 3. नृपस्य पुरुषैश्चौरास्ताड्यन्ते । 4. युष्माभिरहं कथ्ये । 5. मया पुस्तकं लिख्यते । 6. रसिकेन पापाद्विरम्यते । 7. मया यूयम् पूज्यध्वे । 8. शिष्यैराचार्या वन्द्यन्ते । 9. सूदेन तण्डुलाः पच्यन्ते । । 10. युष्माभिः पापे न पत्यते । 11. अस्माभिर्युवां दृश्येथे। 12. रतिलालो गृहाद्वनं गच्छति ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. युद्ध में वीरपुरुषों के द्वारा लड़ा जाता है और बाण छोडे जाते हैं । 2. सरला द्वारा पुष्पों की माला का सर्जन होता है । 3. रात्रि में चन्द्र द्वारा प्रकाश होता है । 4. आचार्य द्वारा धर्म का उपदेश दिया जाता है । 5. तृष्णा द्वारा मानव हराया जाता हैं । 6. देवदत्त द्वारा सुख का अनुभव होता है । 7. न मिल सके ऐसी कोई वस्तु, किसी भी जगह से प्राप्त नहीं कर सकते हैं। 8. राजा द्वारा हुकम किया जाता है । 9. मेरे द्वारा आज गाँव जाना होता है । 10. मित्रों द्वारा आप का त्याग किया जाता है।