SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 393
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रहस्य भावनात्मक प्रवृत्तियों का तुलनात्मक अध्ययन 377 मुनि रामसिंह ने भी आत्मा के इसी स्वरूप का वर्णन किया १८४ है। कबीर ने भी यही कहा है - 'वरन विवरजित हवै रह्या नां सौ स्याम न सेत । ' ११८५ कबीर का आत्मा अविनाशी, अविकार और निराकार है।" बनारसीदास ने भी आत्मा के इसी रूप को स्वीकार किया है. - अविनासी अविकार परमरस धाम है, समाधान सर्वज्ञ सहज अभिराम है । सुद्ध बुद्ध अविरुद्ध अनादि अनन्त है । जगत शिरोमणि सिद्ध सदा जयवन्त है । १८७ कबीर की दृष्टि में मिथ्यात्व और माया के नष्ट होने पर आत्मा और परमात्मा में कोई अंतर नहीं रह जाता १८८ जल में कुम्भ-कुम्भ में जल है, बाहिर भीतर पानी । फूटा कुंभ जल जलहि समाना, यहु जथ कथौ गियानी ।। ज्यूं बिंब हिं प्रतिबिम्ब समाना उदक कुम्भ विगरान T कहै कबीर जानि भ्रम भागा, वहि जीव समाना ।। बनारसीदास ने भी आत्मा और परमात्मा के रूप का ऐसा ही चित्रण किया है - पिय मोरे घट, मै पियमाहिं । जलतरंग ज्यों द्विविधा नाहिं || पिय मो करता मैं करतूति । पिय ज्ञानी मैं ज्ञानविभूति ।। पिय सुखसागर मैं सुख सींव । पिय शिवमंदिर में शिवनींव || पिय ब्रह्मा मैं सरस्वति नाम । पिय माधव मो कमला नाम ।। पिय शंकर मैं देवि भवानि । पिय जिनवर मैं केवलवानि । । १८९ ने आत्म-परमात्म तत्त्व की अद्वैतता, सुन्दरदास अखण्डता
SR No.022771
Book TitleHindi Jain Sahityame Rahasya Bhavna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPushplata Jain
PublisherSanmati Prachya Shodh Samsthan
Publication Year2008
Total Pages516
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy