________________
२०
दूसरा भाग।
-
६०३५० भाविता आदि आर्यिका २००००० श्रावक ३००००० श्राविकायें
(१२) आयुके एक मास शेष रहने तक आपने आर्य खंडमें विहार किया फिर सम्मेद शिखर पधारे । वहां दिव्य ध्वनि होना बंद हुआ और शेष कर्मोका एक माहमें नाश कर वैशाख सुदी प्रतिपदाको आप मोक्ष पधारे। इन्द्रादि देवोंने आकर निर्वाणा, कल्याणकका उत्सव किया।
पाठ ११.
भगवान् अरहनाथ । (बदारहवें तीर्थकर और सातवें चक्रवर्ति ) (१) भगवान् अरहनाथ तीर्थकर कुंथुनाथस्वामीके मोक्ष जानेके दश भरव वर्ष कम सवा पल्य बाद मोक्ष गये । भगवान् कुंथुनाथके शासनके अंत समयमें धर्म मार्ग बंद रहा।
(२) भगवान् अरहनाथ सोमवंश काश्यपगोत्री हस्तिनापुरके राजा मुदर्शनकी महारानी मित्रसेनाके गर्भ में फाल्गुण सुदी तृतीयाको आये । आपके गर्भ में आनेके छह मास पहिलेसे जन्म होने तक पंद्रह मास स्वर्गसे रत्नोंकी वर्षा हुई। माताकी सेवाके लिये देवीया रखी गई । देवोंने गर्भकल्याणक उत्सव मनाया। मानाने पूर्व तीर्थकरोंकी माताओंके समान सोलह स्वम देखे ।