SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 66
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तिलकमंजरी, एक सांस्कृति अध्ययन वैदिक धर्म के अनुसार पुत्रहीन व्यक्ति पुत् नामक नरक में जाता है । 1 तिलकमंजरी में इसका उल्लेख किया गया है । 2 वेदांग 56 शिक्षा वेद का घ्राण शिक्षा को कहा गया है । इसमें वर्णों के उच्चारणादि के के सम्बन्ध में विवेचन किया गया है । शिक्षा में उदात्त, अनुदात्त तथा स्वरित तीन प्रकार के स्वर कहे गये हैं । तिलकमंजरी में उदात्त तथा स्वरित स्वरों का उल्लेख किया गया है । 3 कल्प तिलक मंजरी में यज्ञ सम्बन्धी अनेक उल्लेख प्राप्त होते हैं। मेघवाहन के राजकुल की यज्ञशालाओं में सान्तातिक अनुष्ठान किये जा रहे थे । मध्यान्हकाल में वैश्चदेवयज्ञ करने का उल्लेख मिलता है । प्रातःकाल में अग्निहोत्र यज्ञ का वर्णन किया गया है ।" अग्निहोत्र तथा वैश्वदेवाग्नि का उल्लेख आया है । 7 यज्ञ में 'प्रयुक्त अरणि अर्थात् निर्मन्थकाष्ठ विशेष का उल्लेख किया गया है । " छन्द बृहती तथा जगती नामक बंदिक छन्दों का उल्लेख किया गया है । छन्दशास्त्र के लिए छन्दोविचितिशास्त्र नाम दिया गया है । छन्दों में उपजाति छन्द को सर्वोत्कृष्ट माना है । TO इसके अतिरिक्त तिलकमंजरी में प्रयुक्त विभिन्न छन्दों से धनपाल के इस शास्त्र से सम्बन्धित ज्ञान का पता चलता है । 1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. पुनानो नरकाद्यस्मात् पितरं त्रायते सुतः तस्मात् पुत्र इति ख्यातः इति वैदिकधर्मेण । - तिलकमंजरी पराग-टीका, भाग 1, पृ. 80 .....आत्मानं त्रायस्व पुनाम्नो नारकात् 'इति सोत्प्रासं शासितस्येव गुरुकृतेन श्रुतिधर्मेण । - तिलकमंजरी, पृ. 21 उदात्तेनापि स्वरितेन .. आरब्धनिविच्छेदसान्तानिककर्मकाम्यक्रतुशालम् " गृहाभिमुखतरूशाखासीनवाय सकुलावलोकितबलिषुहूयमानेषुवं श्वदेवानले षु.... - वही, पृ. 13 - वही, पृ 63 - तिलकमंजरी, पृ. 68 - वही, पृ. 151 - वही, पृ. 201 तथा पृ. 68 प्रसृततापसाग्निहोत्रधूमान्धकारे''''। ""अग्न्याहिताग्नेरिवा । वही, पृ. 201 छन्दोविचितिशास्त्रमिव बृहत्या जगत्या भ्राजितम् ... .... 10. उपजातिमिव छन्दोजातीनाम् ......... - तिलकमंजरी, पृ. 115 वही, पृ. 159
SR No.022662
Book TitleTilakmanjari Ek Sanskritik Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPushpa Gupta
PublisherPublication Scheme
Publication Year1988
Total Pages266
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy