________________
232
तिलकमंजरी, एक सांस्कृतिक अध्ययन
(2) कुतुप-124 घी तेल रखने का बर्तन (3) काष्ठपात्री-124 लकड़ी का बर्तन (4) लोहकर्पर-124 लोहे की कड़ाही (5) गलन्तिका-करूआ 67 (6) कुट-घड़ा 67 (7) प्रपिकाकर्पर-प्याऊ में रखा जाने वाला बड़ा माट 67 (८) कटाह-कड़ाही 197 (१) कांस्यपात्रिका-कांसे का बर्तन 120 (10) करण्डक-396 पिटारी (11) स्थाली, स्थाल-69, 72, 124, 197 (12) श्रृंगार-स्वर्ण का जलपात्र 22,63 (13) कलश-71, 76,77,79.. (14) चटस-जल पात्र 124 (15) इति-चमड़े का जल पात्र 62 (16) गोणी-बोरी 117 (17) कण्ठाल-117, 124 (18) मन्थनी-117 (19) शूर्प-124 (20) शराव-77 सकोरा (21) करक-305 जलपात्र (22) पतद्ग्रह-पीकदान 69 (23) मणि-दर्पण-72 (24) तालवृन्त-69, 77 (25) तालका:-ताला 67 (26) तनिका-124 (27) कील-124 (28) चुल्ली-124, 200 (29) तुला-150 तराजू (30) क्षुरप्र-घास काटने का औसार
धार्मिक स्थिति धार्मिक सम्प्रदाय
तिलकमंजरी के अध्ययन से हमें तत्कालीन समय में प्रचलित विभिन्न सम्प्रदायों के विषय में विस्तृत जानकारी मिलती है । इस अध्ययन से ज्ञात होता है कि दशम