SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 94
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दूषित बनाये ? स्त्रियों के साथ वह क्यों विलास करे ? वह तो वीतराग है । यदि प्राकृत पुरुष की तरह से ईश्वर भी हो तो विवेकी पुरुष उसका स्मरण, पूजन, भजन क्यों करें ? विश्व जगत् तन्त्र तो स्वतन्त्र है । वह ईश्वर किसी भी प्रकार का प्रपञ्च नहीं करता है । वह कर्मजालों से मुक्त पवित्रात्मा होकर परमात्मा के महनीय, वन्दनीय पद पर प्रतिष्ठित होकर पूजनीय एवं वन्दनीय है । देव है | पंक्ति भी अनुसन्धेय है विश्व जगत् का प्राराध्य, वह तो अनन्त ज्ञानानन्दमय श्रीमद् भगवद् गीता की यह इस सन्दर्भ में 'न कर्तृत्वं न कर्माणि, लोकस्य सृजति प्रभुः । अर्थात् - 'ईश्वर न संसार का कर्त्ता है, न संसार के कर्मों का सर्जक है ।' नित्य चैतन्यमय, अनन्तज्ञानवान् वीतराग भगवान / देव ही ईश्वर है । ।। ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ जगत्कर्त्ता त्व-मीमांसा -२५
SR No.022444
Book TitleVishva Kartutva Mimansa Evam Jagat Kartutva Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri, Jinottamvijay
PublisherSushil Sahitya Prakashan Samiti
Publication Year1996
Total Pages116
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy