SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 82
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ॥ ॐ ह्रीं श्रीं नमः ऐं नमः ॥ || सद्गुरुभ्यो नमः ॥ * जगत्कर्तृत्व-मीमांसा * [ सरल हिन्दी भाषानुवाद ] 5 परमात्मलक्षरण 5 परमात्मा ईश्वर, देव, भगवान इत्यादि अनेक नामों से स्तुत, स्मृत एवं पूजित किया जाता है । उस परमात्मा का क्या लक्षण है ? इस विषय में दोषरहित शुद्धज्ञानमयी स्वरूपस्थिति ही परमात्मा के लक्षण के रूप में सम्यग् प्रतीत होती है । संसार में नाना प्रकार के दोषों के विद्यमान रहते हुए भी विशेष राग और द्वेष संसार-बन्ध के कारण हैं । ये महाघातक हैं तथा जीवात्मा को पतन के महागर्त्त में डालने वाले हैं । इस प्रसङ्ग में किसी भी मतावलम्बी विद्वान् का कोई वैमत्य नहीं है । 'राग-द्वेष का परिहार करके जो कैवल्य अर्थात् पंचम केवलज्ञान को प्राप्त कर जगत्कर्त्तृत्व-मीमांसा - १३
SR No.022444
Book TitleVishva Kartutva Mimansa Evam Jagat Kartutva Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri, Jinottamvijay
PublisherSushil Sahitya Prakashan Samiti
Publication Year1996
Total Pages116
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy