________________
[१५]
२४ प्राण द्वार -
प्राण किस को कहते हैं? जीवन के आधारभूत पदार्थों को प्राण कहते हैं, इसके दश भेद हैं- पांच इंद्रिये १ श्रोतेन्द्रिय, २ चक्षुरिन्द्रिय, ३ घ्राणेन्द्रिय, ४ जिह्वेन्द्रिय, ५ स्पर्शनेन्द्रिय, दमनोबल, ७चचनबल, ८ कायबल ९ श्वासोच्छ्वास, १० आयुष । २५ योग द्वार
योग किस को कहते हैं? लक्षण पूर्ववत्, उस के तीन भेद हैं-१ मनयोग, २ वचनयोग, ३ काययोग । अब एक दंडक नारकी का, तेरह दंडक देवता के (भुवनपति का १० दंडक, वानव्यन्तर का १ दंडक, ज्योतिषी का १ दण्डक, वैमानिक का १ दण्डक ) ये • १४ दंडक ऊपर २५ द्वार कहते हैं—
१ शरीर - शरीर पावे तीन वैक्रिय, तैजस कार्मण । २ अवगाहना - पहली नारकी से सातमी नारकी तक भवधारिणी शरीर की अवगाहना जघन्य अंगुल के असंख्यात में भाग । उत्कृष्टी पहली नारकी की ७ ||| धनुष ६ अंगुल की,
दुजी नारकी की १५ || धनुष १२ अंगुल की
तीजी
३१/
चौथी
६२॥
35
""
55
""