SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 249
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अर्थ-हाथी, मछली, भ्रमर, पतंगा तथा हिरण आदि विषयविलास के प्रेम के कारण अहा ! खेद है, बेचारे ! विविध वेदनाओं को प्राप्त करते हैं। वास्तव में, विषय की परिणति विरस (दुःखदायी) है ।। ६२ ।। . विवेचन विषय की परिगति नीरस है क्या आप जानते हैं ? स्पर्शनेन्द्रिय के वशीभूत बने हाथी की क्या दशा होती है ? रसनेन्द्रिय की गुलाम बनी मछली कैसे बेहाल होती है ? घ्राणेन्द्रिय के गुलाम भ्रमर की कैसी भयंकर हालत होती है ? चक्षुरिन्द्रिय के गुलाम बने पतंगे की क्या हालत होती है ? और श्रोत्रेन्द्रिय के गुलाम हिरण की कैसी दुर्दशा होती है ? बेचारा हाथी! जीवन पर्यन्त का कैदी बन जाता है। बेचारी मछली! मृत्यु के मुख में चली जाती है। बेचारा भ्रमर ! कमल की कैद में ही समाप्त हो जाता है। पतंगा तो तत्काल मृत्यु की भेंट हो जाता है और हिरण भी मृत्यु का शिकार बन जाता है। एक-एक इन्द्रिय के एक-एक विषय की पराधीनता का भी यह भयंकर परिणाम है, तो जो मनुष्य अपनी पाँचों इन्द्रियों का गुलाम बनेगा, उसकी क्या हालत होगी ? ___ स्पर्श के सुख में आसक्त बने संभूतिमुनि चक्रवर्ती तो बन गए, किन्तु उसके परिणामस्वरूप ७वीं नरक-भूमि की भयंकर यातनाएँ उन्हें भोगनी पड़ी। शान्त सुधारस विवेचन-२२७
SR No.022305
Book TitleShant Sudharas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnasenvijay
PublisherSwadhyay Sangh
Publication Year1989
Total Pages330
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy