SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 99
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तच्चरुई सम्मत्तं तच्चग्गहणं च हवदि सण्णाणं । चारित्तं परिहारो परूवियं जिणवरिदेहिं ॥ ३७३ ॥ जिनेन्द्र भगवान् का कथन है कि तत्त्वों (जीव, अजीव, आस्त्रव, बन्ध, संवर, निर्जरा, मोक्ष) के प्रति श्रद्धा सम्यक्त्व है, तत्त्वों को जानना सम्यग्ज्ञान है और परद्रव्य का परिहार चारित्र है । दंसणसुद्धो सुद्धो दंसणसुद्धो लहेदि णिव्वाणं । दंसणविहीणपुरिसो ण लहदि तं इच्छियं लाहं ॥ ३७४॥ जो व्यक्ति दर्शन से शुद्ध यानी सम्यग्दर्शन का धनी है वही शुद्ध है । उसी को निर्वाण (मोक्ष) की प्राप्ति होती है । सम्यग्दर्शन से रहित व्यक्ति को अभीप्सित लाभ अर्थात् मोक्ष नहीं मिलता। इय उवएसं सारंजरमरणहरं खु मण्णए जं तु । तं सम्मत्तं भणिद सवणाणं सावयाणं पि ॥ ३७५ ॥ यही (पूर्वोक्त) उपदेश का सार है। बुढ़ापे और मौत को हरने वाला है। इसे मानना अर्थात् इस पर श्रद्धा रखना ही सम्यक्त्व है । सार की यह बात मुनि और श्रावक दोनों वर्गों के लिए है । 98 जीवाजीवविहत्ती जोई जाणेदि जिणवरमएण । तं णाणं भणिद अवियत्थं सव्वदरसीहिं ॥ ३७६ ॥ योगी मुनि जीव और अजीव पदार्थ के भेद को जिनेन्द्र भगवान् के मतानुसार जानता है। यह उसका सम्यग्ज्ञान है । सर्वदर्शी जिनेन्द्र भगवान् द्वारा किया गया यह सत्य कथन है।
SR No.022293
Book TitleAtthpahud
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKundkundacharya, Jaykumar Jalaj, Manish Modi
PublisherHindi Granthratna Karyalay
Publication Year2008
Total Pages146
LanguagePrakrit, English
ClassificationBook_Devnagari & Book_English
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy