SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 93
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परदव्वरओ बज्झदि विरदो मुच्चेदि विविहकम्मेहिं । एसो जिउवदेसो समासदो बंधमुक्खस्स । ३४८ ॥ बन्ध और मोक्ष के बारे में संक्षेप में जिनेन्द्र भगवान् ने यही उपदेश दिया है कि जो पर - द्रव्य में रत रहता है वह अनेक प्रकार के कर्मों से बँधता है और जो उससे विरत होता है वह उनसे छूट जाता है। सद्दव्वरदो सवणो सम्माइट्ठी हवे नियमेण । सम्मत्तपरिणदो उण खवेइ दुट्ठट्ठकम्माई ॥ ३४६ ॥ जो मुनि स्व- द्रव्य अर्थात् अपनी आत्मा में तल्लीन रहता है वह अनिवार्यतः सम्यग्दृष्टि है । सम्यक्त्व से सम्पन्न होने के कारण वह आठ दुष्ट कर्मों का क्षय करने में समर्थ होता है। जो पुण परदव्वरओ मिच्छादिट्ठी हवेइ सो साहू | मिच्छत्तपरिणदो पुण बज्झदि दुट्ठट्ठकम्मेहिं ॥ ३५० ॥ इसके विपरीत जो मुनि पर-द्रव्य में तल्लीन रहता है वह मिथ्यादृष्टि है। मिथ्यात्व के कारण वह आठ दुष्ट कर्मों से बँधता है। परदव्वादो दुग्गई सद्दव्वादो हु सुग्गई होदि । इय णाऊण सदव्वे कुणह रदि विरद इयरम्मि || ३५१ ॥ पर- द्रव्य से दुर्गति और स्व- द्रव्य से स्पष्टतः सुगति मिलती है। यह जानकर स्वद्रव्य से राग और पर- द्रव्य ( देह आदि) से विराग करना चाहिए। 92
SR No.022293
Book TitleAtthpahud
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKundkundacharya, Jaykumar Jalaj, Manish Modi
PublisherHindi Granthratna Karyalay
Publication Year2008
Total Pages146
LanguagePrakrit, English
ClassificationBook_Devnagari & Book_English
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy