SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 188
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पात्रभेदाधिकारः १४२ भोजं भोजं येप्युपालब्धुकामा । दायं दायं दानिनः सानुतापाः ॥ तद्दोषैः स्यादानपुण्यादिनाशो | जिह्वालौल्यं स्वान्यलाभं निर्हति ॥ ५४ ॥ अर्थ – जो साधु भोजन करते २ श्रावककी निंदा करते हैं तथा दाता उसकी पूर्ति करते २ संतप्त होता हो तो इन दोषोंसे दान पुण्यका नाश होता है । वह साधु भी जिह्वालोलुपतासे अपने अन्य लाभोंको खो लेता है ॥ ५४ ॥ सत्कर्पूरालवालप्रसृतमृगमदासिक्त हैमांबुपूर | क्षेत्रोताशेषकंदद्रमतृणलतिकाः प्राग्गुणान त्यजंति ॥ दुर्भावैर्दुष्कषायैः : कृतनुतिजपसम्यक्तपोवृद्धयो या । दुर्भावान्दुष्कषायान्प्रकटतरबलान्वर्धयन्ति स्फुटं ताः ॥५५ अर्थ - यदि खेतको कपूरका बांध बनावें और कस्तूरिका व गुलाब - जलसे उसे छिडके तो भी उसमें उत्पन्न होनेवाले कंद, सस्य व लतायें अपने पूर्व गुणोंको कभी नहीं छोड सकते | उसी प्रकार अच्छे साधुवोंके संसर्ग में रहनेपर भी जो दुर्भाव व स्तोत्र, ध्यान आदि करते हैं उनके वे भाव कभी अपितु दुर्भाव व कषायोंको बढाते ही हैं ॥ ५५ ॥ मातुल्यभ्यस्तवध्वः प्रविमलचरिताः स्तूयमानाम्सतभिः । स्वाचार्याभ्यस्तशिष्याः प्रविमलचरिताः स्तूयमाना मुनींद्रेः ॥ स्युः पित्रभ्यस्त पुत्राः प्रकटितमतयो धीरवीरा रमेशाः । स्वस्वाम्यभ्यस्तभृत्याः प्रकटितमतयो धीरवीरा हमेशाः ॥ ५६ ॥ दुष्कषायसे जप, छूट नहीं सकते अर्थ — सासू के उपदेशको ठीक २ मनन करनेवाली सती निर्मल चारित्रवाली होती है । उसे सर्व पतिव्रता खियां प्रशंसा करती हैं ।
SR No.022013
Book TitleDan Shasanam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovindji Ravji Doshi
Publication Year1941
Total Pages380
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy