________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विचारपोथी
एक माग-पुण्यसे पापनाश,
अनासक्तिसे पुण्यनाश । दूसरा मार्ग-पापसे पुण्यनाश,
अनुतापसे पापनाश। भक्त और शाक्त ।
काम-क्रोधको आपसमें लड़ाकर मारने में ज्ञानकी कुशलता
११२
क्रोध भगवानपर, क्रोध अपनेपर, क्रोध क्रोधपर ।
'अन्तिम' ध्येय-वाद याने पुरुषार्थ-हीनता । 'अन्तिक' व्यवहार-वाद याने हीन पुरुषार्थ ।
११४ एक कबीरपन्थी साधु बोला, 'मैं 'ओम्' नहीं जानता, 'सोम् (सोऽहम्) नहीं जानता और 'बोम्' नहीं जानता।" ।
ठीक है। तू प्रोम् नहीं जानता, फिर भी प्रोम् तुझे जानता है,
_ 'अद्वैत' -भूमिकामें पर-परीक्षण भी आत्म-परीक्षण हो हो जाता है। क्योंकि, तब भैसेके पीठपर उठे हुए निशान भी हमारी पीठपर उठ आते हैं।
- प्रार्थना कर्तव्य, सूत कातना कर्तव्य, और भोजन भी कर्तव्य । तीनों यज्ञार्थ समझकर ही करता हूं। परन्तु पहले दोनों कर्तव्य करने में जो निःसंकोच भाव होता है वह तीसरा कर्तव्य करने में नहीं होता।
For Private and Personal Use Only