________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
: ८ :
परीषह
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
उत्तराध्ययन सूत्र
( सुधर्मस्वामीने जम्बूस्वामीको उपदेश दिया -- )
हे जम्बू ! परीषदोंके जिस विभागका भगवान् काश्यपने वर्णन किया है, मैं तुम्हें क्रमसे कहता हूँ । तुम उसे ध्यान से सुनो ॥ १ ॥
१. क्षुधा परीषह
अत्यंत उग्र भूख से शरीर के पीड़ित होने पर भी आत्म शक्तिधारी तपस्वी भिक्षु किसी भी वनस्पति सरी श्री वस्तु को न स्वयं तोड़े और न दूसरोंसे तुड़वाने; स्वयं न पकावे और न दूसरों से पकवावे || २ ||
शरीर के सभी अंग कोएकी टांग जैसे कुश, और धमनियों (नस) से पूर्ण क्यों न हो जाय, फिर भी अन्नपानकी मात्राको जाननेवाला साधु दीनता रहित मनसे गमन करे || ३ ॥
२. तृषा परीषह
कड़ी प्यास लगी हो फिर भी अनाचार से भयभीत और संयम की लज्जा रखनेवाला भिक्षु ठंडा ( सचित्त ) पानी न पिये, किन्तु मिल सके तो अचित्त ( जीव रहित उष्ण ) पानीकी ही शोध करे | || ४ ||
लोगों के आवागमन से रहित मार्गमें यदि प्याससे बेचैन हो गया हो, मुँह सूख गया हो, तो भी साधु मनमें दैन्य भाव न लाकर उस परीषदको प्रसन्नता से
सहन करे | || ५ ||
३. शीत परीषह
ग्राम ग्राम चिचरनेवाले और हिंसादि व्यापारों के पूर्ण त्यागी रूक्ष (सूखे ) शरीरधारी भिक्षुको यदि कदाचित् शति ( ठंड ) लगे तो वह जैनशासन के नियमोंको याद करके कालातिक्रम ( व्यर्थ समय यापन ) न करे | || ६ ||
शीतके निवारण योग्य स्थान नहीं है, और शरीरकी रक्षा योग्य कोई उपकरण भी नहीं है, इसलिए आग से ताप लूँ, ऐसा विचार भिक्षुक कभी न करे | ॥ ७ ॥
For Private And Personal Use Only