________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
१२४
श्रमण-सूत्र
है । वह बहुत सुन्दर वस्त्र पहनती है । ग्रमुक का गाना कोयल के समान है । इत्यादि विचार अथवा वार्तालाप करना स्त्री कथा है । भक्त कथा
Crudente
भक्त का अर्थ भोजन है । अतः भोजन सम्बन्धी कथा, भक्त कथा कहलाती है । अमुक भोजन कहाँ, कब, कैसा बनाया जाता है ? लड्डू बढ़िया होते हैं या जलेबियाँ ? घी अधिक पुष्टिकर है या दूध ? इत्यादि भोजन की चर्चा में ही व्यस्त रहना, विकथा नहीं तो और क्या है ? देशकथा
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
Co
देशों की विविध वेश भूषा, शृंगार-रचना, भोजन-पद्धति, गृहनिर्माण कला, रीति रिवाज आदि की प्रशंसा या निन्दा करना, देशकथा है ।
राजकथा
राजाओं की सेना, रानियाँ, युद्धकला, भोगविलास, वीरता श्रादि वर्णन करना, राजकथा कहलाती है । राजकथा हिंसा और भोगवासना के भावों को उत्तेजित करने वाली है, अतः सर्वथा हेय है ।
For Private And Personal