SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 249
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra नृसिंहकवि (शिवरामसुधीमणि का पुत्र) चन्द्रकलापरिणय गंगाधर रामचंद्र (तंजौर वासी) श्रीनिवासकवि (वरददेशिक पुत्र) परितियूर रामस्वामी कृष्णशास्त्री गुरुराम श्रीनिवास मणिक (नेपाली कवि) कृष्णदास (केरलीय) हरिहर रामभट्ट गोकुलनाथ जगज्ज्योतिर्मल्ल (भटगाव के राजा 17 वीं शती) रामचंद्र (17 वीं शती, नेपालवासी) रनखेट दीक्षित परवस्तु वेंकट रंगनाथाचार्य नीलकंठ दीक्षित (अप्पय्य दीक्षित का भतीजा) X पंचांकी चार अंकी X इसकी नायिका मदनावती एक शापित देवांगना थी, उसका भैरव देवता से विवाह इसका विषय है। कलावती - कामरूप इसमें काशीनरेश कामरूप का कलावती से विवाह विषय है । भर्तृहरिनिर्वेद विषय- राजा भर्तृहरि और भानुमती की अद्भुत कथा । वसुमती और चित्रसेन के विवाह की कथा पर आधारित नाटक अप्पय्य दीक्षित, जगन्नाथ और एक अज्ञात कवि ने लिखे हैं । विशेष जीवविबुद्ध रामचंद्र नारायण रुद्रदेव www.kobatirth.org चन्द्रविलास कलानंद और ऐन्दवानन्द अंबुजवल्लीकल्याण कौमुदीसोम स्वेश्वरप्रसादन नाटककार रामचंद्र (12 वीं शती) क्षेमीश्वर सिद्धिवरसिंह (17 वीं शती में नेपाल के नृपति) हरिश्चन्द्र की सुप्रसिद्ध कथा पर आधारित ये उपरिनिर्दिष्ट तीन नाटक उल्लेखनीय हैं। कुवलयाश्व और मदालसा के आख्यान पर आधारित निम्नलिखित नाटक उल्लेखनीय हैं : नाटककार विशेष लक्ष्मणमाणिक्य (भुलुया का राजपुत्र) कृष्णादत मैथिल ( पुरंजनचारित और सान्द्रकुतूहल नाटकों के रचयिता) (1) सौम्यसोम (2) हस्तिगिरिमाहात्म्य भैरवानन्द नाटक सत्यहरिश्चंद्र हरिन्द्रयशश्चन्द्रिका हरिद्रय नाटक कुवलयाश्व कुंबलयाश्वीय मदालसा मदालसापरिणय कुवलयाश्व ललितकुवलाश्च भैमीपरिणय मंजुलनैषध, नलभूमिपालरूपक नलचरित्र पंचांकी X अष्टशंकी पंचांकी नलचरित्र विषयक नाटक For Private and Personal Use Only x X X सात अंकी X X X नलानंद सप्तांकी नलविलास x कलिविधूनम और शूरमयूर दशांकी ययाति और शर्मिष्ठा की पौराणिक कथा ने भी अनेक नाटकों को जन्म दिया है : ययातिचरित्र सप्तांकी Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir संस्कृत वाङ्मय कोश ग्रंथकार खण्ड / 233
SR No.020649
Book TitleSanskrit Vangamay Kosh Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreedhar Bhaskar Varneakr
PublisherBharatiya Bhasha Parishad
Publication Year1988
Total Pages591
LanguageSanskrit
ClassificationDictionary
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy