________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विजयींद्रयति
सुभद्राधनंजय कुलशेखरवर्मा (केरल नृपति) सुभद्राधनंजय और तपतिसंवरण सुमतिजितामित्रदेव (भट्टग्राम नृपति) अश्वमेघ
(युधिष्ठिर के अश्वमेघ की कथा पर आधारित) इस प्रकार महाभारत आधारित नाटकों में अन्य विषयों की अपेक्षा सुभद्राविवाह का आख्यान अधिक प्रिय दिखाई देता है। भट्टनारायण के वेणीसंहार जैसी लोकप्रियता और विद्वन्मान्यता, महाभारत कथा पर आधारित अन्य किसी भी नाटक को नहीं मिल सकी।
__ अन्य पुराणों की कथाओं पर आधारित नाटकों में शिव-पार्वती विवाह की कथा पर आधारित नाटकों की संख्या अधिक दिखाई देती है। इस विषय पर लिखे हुए कुछ उल्लेखनीय नाटक :
मंगल
शिवकथा विषयक नाटक नाटककार नाटक
विशेष शंकर मिश्र (वैशेषिक सूत्र के गौरी दिगंबर टीकाकार) रामचंद्र सुमुनुवंशमणि (17 वीं शती) गीतदिगंबर
चार अंकी। यह नाटक खाटमंडू के राजा प्रतापमल्ल के तुलापुरुषदान निमित्त
लिखा गया।) जगज्ज्योतिर्मल्ल
हरगौरीविवाह (नेपाल नरेश- 17 वीं शती) बाण (वामनभट्ट बाण, 15 वीं शती) पार्वतीपरिणय
कालिदास के कुमारसंभव का अनुसरण वेंकटराघवाचार्य
मन्मथविजय जगन्नाथ (तंजौर निवासी)
रतिमन्मथ वेंकटाचार्य प्रद्युम्रानंदीय
अष्टांकी रुद्रशर्मा त्रिपाठी
चण्डीविलास अथवा चण्डीचरित जीवानंद ज्योतिर्विद्
नौ अंकी, विषय शिवपत्नी कथा। वैद्यनाथ व्यास गणेशपरिणय
सप्तांकी घनश्याम चोंडाजीपंत (आर्यक) कुमारविजय
पंचांकी वीरराघव वल्लीपरिणय
स्कंदकथा पर आधारित भास्करयज्वा वल्लीपरिणय
स्कंदकथा पर आधारित अन्य पौराणिक कथाओं पर आधारित नाटकों में विशेष उल्लेखनीय नाटक : नाटककार नाटक
विशेष वीरराघव (श्रीशैलसूरिपुत्र) इंदिरापरिणय
लक्ष्मीस्वयंवर विषयक चतुष्कवीन्द्रदास श्रीनिवास
लक्ष्मीस्वयंवर विरूपाक्ष
नारायणीविलास श्रीनिवासाचार्य
उषापरिणय चयनीचन्द्रशेखररायगुरु मथुरानिरुद्ध
अष्टांकी केशवनाथ गोदापरिणय
वरदराज-गोदा-विवाह विषयक रामानुजाचार्य (शरणांबपुत्र)
वासलक्ष्मीकल्याण वीरराघवशरणांब
(1) कनकवल्लीपरिणय
(2) वर्धिकन्यापरिणय नारायण (लक्ष्मीधरपुत्र) कमलाकंठीरव
कामाक्षी-वल्लभ यात्रा के निमित्त लिखित कुछ साहित्यिकों ने चन्द्रमा की कथा पर आधारित नाटक लिखे हैं: नाटककार नाटक
विशेष नारायण कवि
चन्द्रकला
xxx पह
232 / संस्कृत वाङ्मय कोश - ग्रंथकार खण्ड
For Private and Personal Use Only