________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विद्युल्लताकी कथा ।
१२७
अशोक अपने घोडोंकी रखवालीके लिए एक नौकर की खोजमें था । यह बात समुद्रदत्तको मालूम हुई। उसने अशोकके पास आकर कहा- मैं तुम्हारे घोडोंकी रखवाली किया करूँगा । कहिए आप मुझे क्या नौकरी देगें ? नीतिकार कहते हैं - मनुष्य के पास जबतक धन रहता है तभीतक उसमें गुण और गौरव रहता है । और जहाँ वह याचक बना कि उसके गुण और गौरव सभी नष्ट हो जाते हैं । यही दशा समुद्रदत्तकी हुई । एक सेठका लड़का आज घोडोंकी सईसी करने पर उतारू हुआ । अस्तु ।
समुद्रदत्तकी बात सुनकर अशोकने उससे कहा- दिनमें दो बार भोजन और छह महीने में एक साफा, एक कम्बल, और एक जूता जोड़ा, तथा तीन वर्षमें इन घोड़ोंमेंसे तुम्हारे मनचाहे दो घोड़े, यह नौकरी तुम्हें मिलेगी । बोलो, मंजूर है ? समुद्रदत्तने अशोककी यह नौकरी स्वीकार करली | अब वह घोड़ोंकी बड़ी सम्हालसे रखवाली करने लगा । नीति कार कहते हैं -- नौकर आदमी तरक्कीके लिए स्वामीकी अधिक सेवा-शुश्रूषा करता है और मौके पर अपने प्राणोंकी भी परवा नहीं करता । सुखकी आशा से दुःख तक उठाता है । सचमुच नौकर से बढ़कर कोई मूर्ख नहीं है ।
समुद्रदत्त अशोककी लड़की कमलश्रीको प्रतिदिन अनेक प्रकार के मीठे मीठे फल-फूल और कंद ला- लाकर दिया करता था, और उसे अपना मनोहर गाना सुनाया करता था ।
For Private And Personal Use Only