________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
( १४१
श्रोरी ।
( Measles.)
शीतला की भांति ओरी भी छूत वाली बीमारी है। यह बच्चों को बहुत निकलती है इसका टीका अभी नहीं निकला है। इसमें एकाएक कोई उपद्रव उठ खड़ा होता है, कमजोरी, खाँसी, जुखाम, ज्वर, फेफड़े में बिगाड़, दानों का पीछा बैठ जाना आदि उपद्रव प्रायः होते हैं। किसी २ के श्रांख में फूली पड़ जाती है, कान से रसी बहने लगती है। श्रावश्यकता अनुसार उपद्रव का उपाय करना चाहिये । आराम होने पर रोगी को जल्दी बाहर हवा में नहीं निकलना चाहिये | सर्दी से बचाव रखना चाहिये । शीतला में बताया पथ्य रखना चाहिये। बीमार के पास जिसे पहिले ओरी नहीं निकली हो उसे नहीं जाने देना चाहिये, बच्चों की खास सम्हाल रखनी चाहिये कि वे बीमार के पास न जायें नहीं तो उन्हें भी ओरी छूत के लगने से निकल श्रावेगी । इसकी छूत १ महीने तक रहती है।
खुल खूलिया ।
( Hooping Cough. )
छूत वाली बीमारी है । घर में किसी एक बच्चे के यह बोमारी हो जावे तो दूसरे बच्चों को भी यह जरूर हो जाती है और सहज में तथा जल्दी दूर नहीं होती है। लगभग ४० दिन तक यह खांसी चलती है, बच्चा खांसते खांसते हैरान हो जाता है, उसे उल्टी हो जाती है खाया पेट में टिकता नहीं है और कमजोरी इतनी बढ़ जाती है कि कभी तो आरोग्य होना भी कठिन होता है । अतः ऐसे बीमार से बच्चों को अलग रखना
For Private And Personal Use Only