________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
३३९
(५३) १००८ श्री महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मन्दिर सत्य संगम गैरेज १०-११-१२-१३ शिवाजी नगर चेकनाका, मुलुण्ड,
थाणा (प.) ४०० ६०४. जि. थाणा (महाराष्ट्र). टेलिफोन नं.-५३२ ६९९६ माणिकचंदजी, ५६१ ४३ ६९ - मोहनजी - ५६० ५५ ९२,
मालचन्दजी, ५३२ ७५ ८० - मांगीलालजी विशेष :- मूल संघी आर्ष मार्गी बीस पन्थी आम्ना मुलुण्ड परिसर वीसा नागेन्द्रा समाज उदयपुर (राज.) द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस मन्दिर की स्थापना पूज्य १०८ श्री शान्तिसागरजी म. पोरसावाले के सान्निध्य में. वि. सं. २०४८ का फागुण वदि ४, शनिवार, ता. २१-२-९२ को हुई थी।
यहाँ मूलनायक श्री महावीर स्वामी, चौविशी एवं सिद्ध भगवान की पंचधातु की ३ प्रतिमाजी तथा यंत्र ९ एवं पद्मावती माताजी की प्रतिमाजी बिराजमान हैं।
यहाँ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन सेवा मण्डल की व्यवस्था हैं।
(५४) श्री आदीश्वर भगवान दिगम्बर जैन चैत्यालय गाला एपार्टमेन्ट, तीसरा माला, कॅसल मील नाका, उतलसर नाका,
___ थाणा, (जि.) थाणा (महाराष्ट्र)
टेलिफोन नं.-५४२ ०० ६७, ५४१ १० ५८ - तेजपालजी विशेष :- १०८ श्री आचार्य नेमिसागरजी म. एवं १०८ श्री आचार्य निर्मलसागरजी म. के शुभ आशीर्वाद से श्री प्रेमचन्दजी नवलचन्दजी पंचोली एवं अ. सौ. सज्जनबाई प्रेमचन्दजी एवं उनके परिवार व जैन समाज के सहयोग से इस मन्दिर का निर्माण हुआ था । वि. सं. २०४० का माह वदि ५, ता. २२-१-१९८४ को वेदी का निर्माण स्व. श्री बाबुलालजी वैद (जयपुर) की स्मृति में उनके सुपुत्र प्रवीणचन्द्र जैन ने किया था । यहाँ मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान तथा आजु बाजु में श्री शान्तिनाथ भगवान एवं श्री महावीर स्वामी भगवान की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की १२ प्रतिमाजी तथा अनेक तीर्थो के पट भी दर्शनीय है।
साधु स्वाध्याय हॉल, दिगम्बर जैन युवा मंच और भक्ति महिला मण्डल की व्यवस्था है।
For Private and Personal Use Only