________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
३४०
www.kobatirth.org
(५६)
थाणा ( पूर्व )
(५५)
१००८ श्री पार्श्वनाथ चैत्यालय
जीवन संगीत को. हाऊसींग सोसायटी, बैंक ऑफ इंडिया के उपर, दूसरा माला, कोपरी कॉलोनी थाणा ( पूर्व ), महाराष्ट्र
टेलिफोन नं. : ५४२३६४४, ५३७८२९९ पद्मकुमारजी
विशेष :- आज से लगभग १५ वर्ष पद्मकुमारजी के निवासस्थान पर पंचधातु की एक प्रतिमाजी श्री पार्श्वनाथजी की स्थापना की थी ।
(५७)
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
मुब्रा
१००८ भगवान श्री बाहुबली दिगम्बर जैन मन्दिर पोष्ट : मुंब्रा, जि. थाणा (महाराष्ट्र )
टेलिफोन नं. - ५३५९० ६८ - धर्मचन्द सोगाणी
विशेष :- थाणा से ६ किल्लो मीटर दूर पुराना मुंबई- पुना रोड पर स्थित मुंब्रा शहर में कलापूर्ण शिल्पयुक्त तथा आकर्षक भावपूर्ण श्री १००८ भगवान बाहुबली की २८ फीट की पाषाण की प्रतिमा काउस्सग्ग मुद्रा में बिराजमान है । इस मन्दिर के संस्थापक स्व. श्रीमान सेठ भाईचन्द रुपचन्द दोशी, स्व. सौ. माणिकबाई भाईचन्द दोशी मुंबई थे, स्थापना जुलाई सन १९५८ को हुई थी । पितृभक्त सेठ रतनचन्द भाईचन्द दोशी, सूर्यकान्त भाईचन्द दोशी है। बाल युवा तपस्वी श्री १०८ कल्पवृक्षनंदिजी महाराज के प्रेरणा पूर्ण आशीर्वाद से श्री बाहुबली जैन चेरिटी ट्रस्ट मुंब्रा का जीर्णोद्धार की नई योजनाए विकसित होने हेतु ट्रस्ट के प्रमुख सूर्यकान्त दोशी सेवा दे रहे हैं।
❀
भीवण्डी
१००८ श्री शान्तिनाथ भगवान जैन मन्दिर
गोकुल नगर, ३९३ कासार आली, चाचा नेहरु हिन्दी स्कूल के सामने, भीवण्डी, जि. थाणा (महाराष्ट्र )
टेलिफोन नं.: २०८९२५१ शिखरचंद पहाडीया
For Private and Personal Use Only
विशेष :- समस्त दिगम्बर जैन समाज ट्रस्ट भीवण्डी (मुंबई - थाणा ) द्वारा इस भव्य नूतन जिनालय का निर्माण हुआ हैं।