________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३३८
मुंबई के जैन मन्दिर
(५०)
श्री शान्तिनाथ भगवान चैत्यालय वीणा नगर नं. ५, फर्स्ट फ्लोर, जैन स्डुडियो के उपर, गेबेरियल कं. के सामने,
लालबहादुर शास्त्री मार्ग, मुलुन्ड (प.), मुंबई - ८०.
टेलिफोन नं.-५६१ ६१ ४५, ५६७ ३८५९ विशेष :- श्रेष्ठिवर्य श्री अविनाश मोतीचन्द मेहता के निवास स्थान पर १०८ श्री विमल सागरजी म. की प्रेरणा व सान्निध्य में ३ सितम्बर १९८२ को चैत्यालय की स्थापना हुई थी।
यहाँ मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान की चांदी की एक प्रतिमाजी तथा पंचधातु की पार्श्वनाथ भगवान की एक प्रतिमाजी के अलावा श्री पद्मावती माताजी एवं ३ यंत्र भी बिराजमान हैं।
श्री अजितनाथ भगवान चैत्यालय । हजीज कम्पाउन्ड, पहला माला, ईस्ट इंडिया कं. के बाजू में, भाण्डुप सोनापुर के आगे,
लालबहादुर शास्त्री मार्ग, मुलुण्ड (प.), मुंबई - ८०.
टेलिफोन नं.-५६८ ९३ ७८ - मीठालालजी विशेष :- लगभग १५ वर्ष पहले सेठ श्री मीठालालजी दाडमचन्दजी जैन ने अपने यहाँ श्री अजितनाथ भगवान की पंचधातु की एक प्रतिमाजी की स्थापना की थी।
मुलुण्ड (पूर्व) (५२)
श्री शान्तिनाथ भगवान चैत्यालय २०३ दूसरा माला, बाल कृष्णा सोसायटी, साने गुरूजी रोड, नवधर रोड, ९० फीट रोड,
मुलुण्ड (पूर्व), मुंबई - ४०० ०८१ टेलिफोन नं.-५६१ ४० ४८ अनिलकुमार माणेकचंद शाह विशेष :- आपश्री के निवास स्थान पर शोलापुर (महाराष्ट्र) से लाई गई एक प्राचीन प्रतिमाजी शान्तिनाथ भगवान बिराजमान हैं । इस चैत्यालय के संस्थापक एवं संचालक श्री अनिलकुमार माणेकचन्द शाह हैं।
For Private and Personal Use Only