________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
३३७
यहाँ मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री नंदीश्वर भगवान एवं श्री पद्मावती बिराजमान हैं।
(४७)
श्री पार्श्वनाथ भगवान चैत्यालय गुरूकृपा नगर, प्लोट नं. ३६, ग्राउण्ड फ्लोर, मेहुल टोकिज के आगे नाहर रोड,
___ मुलुण्ड (प.), मुंबई - ४०० ०८०.
टेलिफोन नं.-५६४ ५८ २० - अशोकभाई साबले विशेष :- सेठ श्री अशोकभाई साबले ने अपने यहाँ ४ वर्ष पहले पंचधातु की पार्श्वनाथ भगवान की एक प्रतिमाजी की स्थापना की थी।
(४८)
श्री पार्श्वनाथ भगवान चैत्यालय ॐ चैत्यन्य बिल्डींग, ग्राउण्ड फ्लोर, वालजी लधा रोड, श्री संत पांचले गांवकर महाराज
चौक, मुलुण्ड (प.), मुंबई - ४०० ०८०.
टेलिफोन नं.-५६५ ३३ ३४ - सुरेश शाह विशेष :- श्रेष्ठिवर्य श्री सुरेश शाह ने अपने निवास स्थान पर सन् १९७६ में पंचधातु की मूलनायक श्री पार्श्वनाथ प्रभु की एक प्रतिमाजी एवं एक पद्मावती माता की मूर्ति की स्थापना की थी।
(४९)
श्री आदिनाथ भगवान चैत्यालय . रविकिरण होटेल के और, मोमाई मां मन्दिर के पास, वर्धमान नगर के सामने, उमीया भवन फ्लेट नं. २, ग्राउण्ड फ्लोर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद रोड, मुलुण्ड (प.) मुंबई - ४०० ०८०.
टेलिफोन नं.-(घर) ५६८ ०५ ८९, ५६५ ०४ ७७, (ओ.) ५३२ ११४९, ५३० ३२ ८७ - ललीताजी कैलास रणदीवे विशेष :- श्रेष्ठिवर्य श्री कैलासभाई रणदीवे के दादाजी ने ७५ वर्ष पहले इस चैत्यालय की स्थापना की थी। यहाँ पंचधातु की श्री आदिनाथ भगवान, श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री सिद्ध भगवान की ३ प्रतिमाजी तथा एक पद्मावती देवी की प्रतिमाजी बिराजमान हैं।
For Private and Personal Use Only