________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
३३३
कल्पवृक्षनन्दिनी म. के सान्निध्य में विधान १५-८-९६ से २५-८-९६ तक हुआ था। हेलीकोप्टर द्वारा पुष्पवृष्टि हुई थी।
ध्वजारोहण :- श्री राजेन्द्र जीवराज गाँधी तरफ से हुआ था। मंगलकलश स्थापना :- श्री जीवराज खुशालचन्द गाँधी तरफ से हुआ था।
(३७) १००८ श्री महावीर स्वामी भगवान दिगम्बर जैन मंन्दिर
भूषण निवास काजुपाडा, पाईप लाईन, कुर्ला, मुंबई - ४०० ०७२.
टेलिफोन नं.-प्रशान्तजी - ८५१ २३ ८५, देवीलालजी - ८५१ ७२ ७३ विशेष :- श्री सुभाष रतनचन्द शाह सेन्दरेकर इनके द्वारा सप्रेम भेट मिली हुई जमीन पर यहाँ १९८० ई. में चैत्यालय की स्थापना हुई थी । यहाँ पंचधातु के १० प्रतिमाजी एवं पद्मावती देवी की प्रतिमाजी सुशोभित हैं। इसका संचालन श्री जिनेन्द्र जैन तरुण मण्डल द्वारा हो रहा हैं।
संघ के प्रमुख श्री प्रशांत विभाकर जैन, पिराले जैन व्यवस्था संभाल रहे हैं ।
घाटकोपर (पश्चिम) (३८) श्री सर्वोदय ऋषभदेव भगवान दिगम्बर जैन मन्दिर सर्वोदय होस्पिटल, कम्पाउण्ड में, राईफल रेन्ज, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग,
घाटकोपर (प.), मुंबई - ४०० ०८६.
टेलिफोन नं.- हरेशभाई - ५१३९५६७ विशेष :- सर्वोदय होस्पिटल के कम्पाउण्ड में दिगम्बर जैन मन्दिर में मूलनायक श्री ऋषभदेव भगवान की पाषाण की एक प्रतिमाजी बिराजमान हैं। इसके अलावा वर्तमान, अतीत तथा अनागत चौवीशी की २४ तीर्थंकर प्रभु की प्रतिमाजी सुशोभित हैं। बाहरी ओर काउस्सग्ग ध्यान में खडी श्यामरंग की श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री नेमिनाथ भगवान की नौ फीट की नयनरम्य प्रतिमाजी दर्शनीय हैं। इसके अलावा हाथी पर बिराजमान अनागत २४ तीर्थकर प्रभु की मूर्तिया शोभायमान हैं। जिसकी प्रतिष्ठा वि. सं. २०३७ में आचार्य श्री १०८ विमलसागरजी म. तथा १०८ ज्ञान दिवाकर उपाध्याय श्री भरत सागरजी म. के सान्निध्य में करने में आई थी। इस मन्दिरजी की स्थापना वि. सं. २०२८, ता. ३-३-७२ को श्री कानजी स्वामी की पावन निश्रा में हुई थी।
For Private and Personal Use Only