________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३३२
मुंबई के जैन मन्दिर
विरार (पूर्व)] (३५) १००८ श्री पार्श्वनाथ भगवान दिगम्बर जैन मन्दिर मोतीबा राईस मील के बाजू में, लक्ष्मी निवास के पीछे, वीर सावरकर रोड,
विरार (पूर्व), पिन - ४०१ ३०३ जि. थाणा, महाराष्ट्र. टेलिफोन नं.- (ओ.) ९१२-२०१०८२०, (घर) - ५०४८३८ जयन्तीभाई, (घर) -
९१२-५०४७८० सुमतिभाई, (घर) ९१२ - ५०२२७८ मीठाभाई ए. शाह विशेष :- समस्त दिगम्बर जैन समाज द्वारा निर्मित इस मन्दिरजी भी प्रतिष्ठा परम पूज्य मासोपवासी बालयोगी मुनि श्री १०८ निश्चय सागरजी म. के मंगल सान्निध्य में वि. सं. २०५२, वैशाख सुदि १३, ता. १-५-१९९६ को हुई थी, प्रतिष्ठाचार्य श्री प्रदीपकुमार जैन मधुर बी. कॉम शास्त्री थे । प्रथम मंजिल पर पाषाण की श्याम रंग की मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान की तथा श्वेतरंग पाषाण की श्री महावीर स्वामी की एक तरफ, तथा दूसरी तरफ शान्तिनाथजी प्रभु तथा पंचधातुकी ६ प्रतिमाजी एवं ४ यंत्र बिराजमान हैं। एक ओर आले में श्री शांतिसागर चरण पादुका तथा दूसरी ओर श्री जिनवाणी- माताजी दर्शनीय हैं। दूसरी मंजिल पर श्वेतपाषाण की काउस्सण मुद्रा में श्री बाहुबलीजी की प्रतिमाजी हैं।
यहाँ श्री निश्चय युवक मंडल, श्री निश्चय महिला मंडल और श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पाठशाला की व्यवस्था हैं।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से मुंब्रा भीवन्डी - नई मुंबई
कुर्ला (पश्चिम) १००८ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय जीवराज निवास, कुर्ला बस डिपो के सामने, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग,
कुर्ला (पश्चिम), मुंबई - ४०० ०७०. टेलिफोन नं.-५१४ ०५ ७० (घर), ५१४ १५ ४३ (ओ.)- राजेन्द्रभाई विशेष :- इस चैत्यालय के संस्थापक एवं संचालक श्री जीवराज खुशालचंद गाँधी हैं। विधानाचार्य - संपूर्ण विधि विधान विद्याभूषण प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री मोतीलालजी मार्तण्ड, श्री सुधीरकुमारजी शास्त्री के तत्त्वावधान में सम्पन्न हुआ था । बालयोगी युवा तपस्वी मुनि श्री १०८
For Private and Personal Use Only