________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
३१५
-
मुंबई के दिगम्बर जैन मन्दिर व चैत्यालय
इतिहास एवं मार्गदर्शिका
आशीर्वाद जैनाचार्य, गणधराचार्य आ. श्री कुंथुसागरजी म. का आशीर्वाद
ता. २६-७-९७ पोदनपुर त्रिमूर्ति मन्दिर
बोरिवली
___ श्री ज्ञान प्रचारक मण्डल के समस्त कार्यकर्ता गण को जैनाचार्य गणधराचार्य कुन्थुसागर का आशीर्वाद । आपका पत्र मिला पढकर आनन्द हुआ । आप मुंबई के जैन मन्दिर के इतिहास एवं चैत्यपरिपाटी मार्गदर्शिका निकाल रहे हैं, आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इस स्मारिका में इतिहास, जैन धर्म का स्वरूप, शाकाहार, जीवदया, मंदिरो का इतिहास, जैनीयो की एकता, धर्म समन्वय आदि के अच्छे अच्छे लेख होने चाहिये।
वर्तमान में इन तीर्थो को लेकर होने वाले झगडे शान्त हो और जैन एकता बढे, समन्वय बढे ऐसा आप अवश्य ही
प्रयत्न करेंगेजी, वर्तमान में जैन एकता की परम आवश्यकता जैनाचार्य गणधराचार्य
हैं, और वो ही नही हो रही हैं। श्री कुंथुसागरजी महाराज
___ यह एक अच्छा इतिहास बनेगा, हमारी एकता बच्चो को भी एक रहने का ज्ञान प्राप्त करायेगी। आपका प्रयास सफल हो ऐसा मेरा बहुत बहुत आशीर्वाद हैं । पुस्तक में अच्छे लेख हो जिससे समाज की अंधरूडीया दूर हो
शुभकामना
ग. आ. कुन्थुसागर
For Private and Personal Use Only