________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
२८०
मुंबई के जैन मन्दिर
विकास प्रा. लि. के सभ्यो के कर कमलो से अन्य शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था ।
इस जिनालय के संस्थापक श्री महावीर गृह विकास प्रा. लि. तथा श्री ओसवाल पार्क श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपगच्छ जैन संघ हैं ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
(४२६)
श्री सुमतिनाथ भगवान गृह मन्दिर
सुमतिदर्शन एपार्टमेन्ट, घर नं. ६२३ दूसरा माला, अमीना कम्पाउण्ड, धामणकर नाका, आग्रा रोड, भीवण्डी. जि. थाणा (महाराष्ट्र)
टेलिफोन नं. - ९१३ - ३५८१९ (घर) ३८७९३ (ओ.) कान्तिलालजी, कैलाशजी
विशेष :- इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक उमेदपुर (राज). निवासी शा. रिखबचन्दजी कपूरचन्दजी परिवार वाले हैं।
इस जिनालय की चल प्रतिष्ठा परम पूज्य आ. श्री विजय कपूर सूरीश्वरजी म. के पट्टधर आ. श्री विजय अमृतसूरीश्वरजी म. के शिष्य रत्न पन्यासजी श्री जिनेन्द्र विजयजी म. की पुनित मिश्रा में वि. सं. २०३३ का माह सुदि ६, सोमवार, ता. २५-२-७७ को खुब ठाठ माठ से हुई थी।
यहाँ मूलनायक श्री सुमतिनाथजी की पाषाण की १ प्रतिमाजी, पंचधातु की - १ प्रतिमाजी, सिद्ध चक्रजी - १, अष्टमंगल - १ बिराजमान हैं ।
श्री शत्रुंजय तीर्थ, श्री अष्टापद तीर्थ, गिरनार तीर्थ के अलावा श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ, श्री मणिभद्र वीर, श्री नाकोडा भैरूजी की तीनों भव्य तस्वीर दर्शनीय हैं ।
❀ ❀ ❀
(४२७)
श्री शीतलनाथ भगवान गृहमन्दिर
४८५, शैलेश सदन, भारती भुवन, पहला माला, धामणकर नाका, अजन्ता कम्पाउण्ड, भीवण्डी. जि. थाणा, (महाराष्ट्र ).
टेलिफोन नं. - (ओ.) ९१३ - ३२८७६, रसिकभाई नगरीया - ५५२६५ (घर),
(ओ.) - ३२४७०
विशेष :- श्री हालारी विशा ओसवाल जैन संघ द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस गृह मन्दिरकी चल प्रतिष्ठा परम पूज्य गणिवर्य श्री जिनेन्द्र विजयजी म. की शुभ निश्रा में वि. सं. २०३२ का आसौ वदि ५, बुधवार, ता. १३-१२-७६ को हुई थी ।
यहाँ मूलनायक श्री शीतलनाथ प्रभु तथा श्री सीमन्धर स्वामी, श्री सुविधिनाथ, श्री संभवनाथ,
For Private and Personal Use Only