________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
१४
मुंबई के जैन मन्दिर
यहाँ पाषाण की मूलनायक वासुपूज्य स्वामी की १ प्रतिमाजी, पंच धातु का सिद्धचक्रजी - १, अष्टमंगल - १ तथा गुरु गौतम स्वामी एवं आ. विजय रामचंद्रसूरीश्वरजी म. साहेब की प्रतिमाजी शोभायमान हैं ।
(२५)
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विशेष :- इस गृह मन्दिर के संस्थापक एवं संचालक श्रीमान श्रेष्ठीवर्य श्री विनोदकुमार शान्तिचन्द्र जवेरी परिवारवाले हैं। यह मन्दिर उनके संसारी पिता (श्री शोमन विजयजी म. ) के शुभ आशीर्वाद से बनाया हैं। परम पूज्य आचार्य भगवंत विजय मित्रानन्दसूरीश्वरजी म. की शुभ निश्रा में वि.सं. २०४७ का द्वितीय वैशाख सुदी पंचमी को चल प्रतिष्ठा हुई थी।
(२६)
श्री पार्श्वनाथ भगवान गृह मन्दिर
वीणा एपार्टमेन्ट के कम्पाउण्ड के बाजूमें, पुलिस चौकी के पास, तीन बत्ती, वालकेश्वर, मलबार हील, मुंबई - ४००००६.
टे. फोन : ३६९ ५७०१ - श्री विनोदभाई
मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान की आरस १ प्रतिमाजी, पंच धातु की २ प्रतिमाजी तथा १ सिद्धचक्रजी सुशोभित हैं।
श्री आदीश्वर भगवान गृह मन्दिर
गौतम कुटीर, दूसरा माला, डुंगरसी रोड, तीन बत्ती, वालकेश्वर, मलबार हील, मुंबई - ४०० ००६.
टे. फोन : शान्तिलालभाई - ३६९३८५३ - १९४८
विशेष :- इस मन्दिरजी के संस्थापक व संचालक श्रीमान श्रेष्ठीवर्य श्री शान्तिलाल हरिलालभाई हैं ।
(२७)
परम पूज्य गच्छाधिपति आ. विजय रामचंद्रसूरीश्वरजी म. साहेब की पावन निश्रा में वि.सं. २०४१ का वैशाख सुदी ९ को चल प्रतिष्ठा हुई थी ।
यहाँ मूलनायकजी श्री आदीश्वर भगवान है। पंच धातु की ६ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १, अष्टमंगल - १ सुशोभित है।
ॐ ॐ
श्री सुपार्श्वनाथ भगवान भव्य जिनालय
व्हाईट हाऊस बस स्टोप के सामने, वालकेश्वर रोड, मुंबई - ४०० ००६. टे. फोन : ३६९९३ ९७ - बिपिनभाई
विशेष :- यह मन्दिर सेठ जवेरचन्द प्रतापचन्द जवेरी सुरतवाले का कहलाता है । वर्तमान संचालक श्री बिपिनभाई है। जो अनेक ट्रस्ट गण के साथ जिनालय की सेवा में कार्यरत हैं।
इसकी प्रतिष्ठा वि.सं. १९५० वैशाख सुदी ७ को चन्दनबेनने अपनी वाडी मे कराई थी। परम पूज्य
For Private and Personal Use Only