________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsur Gyanmandir
एक दिन मरीचि बीमार पड़ गया, उस समय कोई भी उसे पानी तक देने को न आया, तब उसने सोचा LA कि-देखो इतने परिचित होने पर भी ये साधु बड़े बे परवाह हैं । यदि अब के मैं निरोगी हो जाऊं तो ऐसे प्रसंग पर
सेवा करनेवाला एक शिष्य अवश्य बनाऊंगा । कुछ दिन बाद मरीचि निरोगी हो गया । एक दिन एक कपिल नामक राजकुमार मरीचि की देशना सुन कर वैराग्य को प्राप्त हुआ । मरीचि ने कहा- कपिल ! जाओ, साधुओं के पास जाकर दीक्षा धारण करो । कपिल बोला-स्वामिन् ! मैं तो आपके दर्शन में व्रत ग्रहण करूंगा । मरीचि बोला-कपिल ! साधु-मन, वचन, काया के दण्ड से रहित हैं, मैं वैसा नहीं हूं. इत्यादि मरीचि ने अपनी समस्त त्रुटियां बतलादी. तथापि वह भारी कर्मी कपिल चारित्र से पराडमुख होकर बोला-क्या आपके दर्शन में सर्वथा धर्म नहीं है ? यह सुनकर मरीचि ने विचारा कि-यह मेरे योग्य ही शिष्य है जो सब बातें कहने पर भी नहीं मानता । उसके प्रश्न के उत्तर में मरीचि ने कहा कि-कपिल ! जैन दर्शन में भी धर्म है और मेरे दर्शन में भी, क्या आपके दर्शन में सर्वथा धर्म नहीं है यह सुनकर मरिची ने विचारा कि यह मेरे योग्य ही शिष्य है जो सब बात कहने पर भी नहीं मानता. कपिल ने मरिची के पास दीक्षा ले ली, मरिची ने जो यह कहकि जैन दर्शन में भी धर्म है औश्र मेरे दर्शन में भी इस उत्सूत्र प्ररूपणा से उसने कोटाकोटी सागर प्रमाण संसार उपार्जन कर लिया । इस कर्म की आलोचना किये बिना ही चौरासी लाख पूर्व की आयु पूर्ण कर वह मर कर चौथे भव में ब्रह्मलोक नामा स्वर्ग में दश सागरोपम की स्थितिवाला देव बना । वहां से च्यव कर पांचवें भव में कोल्लाक नामक ग्राम में अस्सी लाख पूर्व की आयु * वाला ब्राह्मण हुआ । अति विषयासक्त हुआ, अन्त में त्रिदंडी होकर मरा । बीच में बहुत काल तक
For Private and Personal Use Only