________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsur Gyanmandir
000000000)
सुनकर उस दुरात्माने प्रभु पर तेजोलेश्या छोड़ी । वह लेश्या भगवान को तीन प्रदक्षिणा दे कर वापिस गोशाले के ही शरीर में 5 पर जा घुसी । उससे उसका शरीर दुग्ध हो गया और अनेकविध वेदनायें भोग कर सातवीं रात को मर गया । उस तेजोलेश्या LA
के आताप से भगवान को 6 मास तक शौच में खून पड़ने की पीड़ा सहन करनी पड़ी । इस प्रकार जिसका नाम स्मरण करने मात्र से सर्व दुःख उपशान्त हो जाते हैं ऐसे सर्वज्ञ वीरप्रभु को यह उपसर्ग हुआ वह प्रथम आश्चर्य हुआ।
(2) गर्भहरण- एक उदर से दूसरे उदर में रखना, यह आज तक किसी भी जिनेश्वर को न हुआ था, किन्तु श्री वीरप्रभु को हुआ यह दूसरा आश्चर्य हुआ ।
(3) स्त्री तीर्थकर- सदैव पुरुष ही तीर्थकर होते हैं परन्तु इस अवसर्पिणी काल में मिथिला नगरी के स्वामी राजा - कुंभ की पुत्री मल्लि नामक उन्नीसवें तीर्थकर हो कर तीर्थ की प्रवृत्ति कराई । यह तीसरा आश्चर्य हुआ।
(4) अभावित पर्षदा- सर्वज्ञ देव की देशना कदापि ऐसी नहीं होती कि जिससे किसी भी प्राणी को बोध न हो, * परन्तु श्री वीरप्रभु को केवलज्ञान होने पर जो प्रथम पर्षदा में उन्होंने देशना दी उससे किसी के भी मन में कुछ व्रत धारण करने का भाव पैदा न हुआ । यह चौथा आश्चर्य हुआ ।
(5) अपरकंकागमन- एक समय पाण्डव पत्नी द्रोपदी ने वहां आये हुए नारद को असंयत समझ कर सन्मुखX. उठने का सन्मान न दिया। इससे नारद ने कुपित हो द्रोपदी को कष्ट में डालने के लिए धात की खण्ड के
0000000
For Private and Personal Use Only