________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
पांचवा
श्री कल्पसूत्र हिन्दी
व्याख्यान
अनुवाद
1152।।
पांचवां व्याख्यान ।
महावीर भगवान् का जन्ममहोत्सव । जिस समय भगवान महावीर का जन्म हुआ, उस समय इस पवित्र आत्मा के प्रादुर्भाव से केवल क्षत्रीयकण्डपर ही नहीं. क्षणभर के लिए समस्त संसार लोकोत्तर प्रकाश से प्रकाशित हो गया था और आकाश मण्डल में दुंदुभी बजने लगी थी । खास विशेषता तो यह थी कि सदा दुःख के भोक्ता नरक के जीवों को भी क्षणमात्र आनन्द प्राप्त हुवा तथा समस्त पृथ्वी उल्लसित हुई और सर्वत्र आनन्द आनन्द दृष्टिगोचर हो रहा था ।
भगवान का जन्म होते ही सब से पहले छप्पन दिक्कुमारियों के आसन कम्पायमान हुए, अवधिज्ञान से प्रभु का में जन्म अवसर जान कर दिक्कुमारिया हर्षित होती हुई यहां पर आकर क्रमशः इस प्रकार भक्ति करने लगी :1. भोगकरा 2. भोगवती 3. सुभोगा
4. भोगमालिनी 5. सुवत्सा 6. वत्समित्रा 7. पुष्पमाला 8. अनिन्दिता
इन आठ दिक्कुमारियों ने अधोलोक से आकर प्रभु को और प्रभु की माता को नमस्कार कर संवर्तक वायु (गोल * पवन) द्वारा योजनप्रमाण पृथवी को शुद्ध और सुगन्धित बना कर एक सूतिकागृहं (जापा-घर) की रचना की ।
सीसी
5.
For Private and Personal Use Only