________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
347
रघुवंश
तुम यदि राजभवन के झरोखों से उस सुन्दर लहरों वाली नर्मदा का मनोहर दृश्य देखना चाहती हो। चकार रेवेव महाविशवा बद्धप्रतिश्रुन्ति गुहामुखानि। 16/31 उस सेना ने नर्मदा के सामने जो गंभीर गर्जन किया, उससे पर्वत की गुफाएँ भी
गूंज उठीं। 3. सोमोद्भवा :-[सू + मन् + उद्भवा] नर्मदा नदी
तथेत्युपस्पृश्य पयः पवित्रं सोमोद्भवायाः सरितो नृसोमः। 5/59 राजा अज ने गंधर्व का कहना मान लिया, उन्होंने पहले चंद्रमा से निकली हुई नर्मदा के जल का आचमन किया।
लक्ष्मण 1. रामावरज :-[रम् कर्तरि घञ्, ण वा + वरजः] लक्ष्मण।
आश्वास्य रामावरजः सती तामाख्यातवाल्मीकिनिकेतमार्गः। 14/58 लक्ष्मण ने उन्हें बहुत समझाया बुझाया और वाल्मीकि का आश्रम दिखाकर
कहा। 2. रामानुज :-[रम् कर्तरि घञ, ण वा + अनुजः] लक्ष्मण।
तथेति तस्याः प्रति गृह्य वाचं रामानुजे दृष्टिपथं व्यतीते। 14/68 यह सुनकर लक्ष्मण बोले :-मैं सब कह दूँगा, यह कहकर, ज्यों ही वे वहाँ से
चलकर आँखों से ओझल हुए कि। 3. लक्ष्मण :-[लक्ष्मन् + अण्, न वृद्धिः] सुमित्रा नामक पत्नी से उत्पन्न दशरथ
का एक पुत्र। लक्ष्मणानुचरमेव राघवं नेतुमैच्छदृषिरित्यसौ नृपः। 11/6 विश्वामित्र जी केवल गम और लक्ष्मण को ही ले जाना चाहते थे, अतः राजा ने उनकी सहायता के लिए अपना आशीर्वाद ही दिया, सेना नहीं। पार्थिवीमुदवहद्रघूद्वहो लक्ष्मणस्तदनुजामथोर्मिलाम्। 11/54 राम का सीता से और लक्ष्मण का सीताजी की छोटी बहन उर्मिला से विवाह हुआ। उचिवानिति वचः सलक्ष्मणं लक्ष्मणाग्रजमृषि स्तिरोदधे। 11/91
For Private And Personal Use Only