________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
ऐसे ही रहने दीजीये | भगवानने वैसा ही किया ।
फिर चौविहार छठ का तप कर के उत्तराषाढा नक्षत्र में चंद्रयोग प्राप्त होने पर उग्र, भोग, राजन्य और क्षत्रिय कुल के कच्छ महाकच्छ आदि चार हजार पुरुष " जिन्होंने यह निश्चय किया हुआ था कि जैसा प्रभु करेंगे वैसा ही हम करेंगे" के साथ प्रभुने इंद्र का दिया एक देवदृष्य वस्त्र लेकर दीक्षा ग्रहण की।
अर्हन् कौशलिक श्री ऋषभदेव प्रभु एक हजार वर्षतक नित्य शरीर को बुसरा कर उसका ममत्व छोड़ कर विचरे थे। दीक्षा लेकर प्रभु घोर अभिग्रह धारण कर ग्रामोग्राम विचरने लगे । उस समय लोगों के पास अत्यन्त समृद्धि होने के कारण भिक्षा क्या होती है ? यह कोई भी नही जानता था । इससे जिन्होंने प्रभु के साथ दीक्षा ली थी वे क्षुधापीड़ित होकर प्रभु से उपाय पूछने लगे । परन्तु मौन धारण किया होने से प्रभुने उन्हें कुछ भी उत्तर न दिया । इसलिए उन्होंने फिर कच्छ महाकच्छ से प्रार्थना की। वे बोले- आहार का विधि तो हमें भी मालूम नहीं है और आहार के बिना कैसे रहा जाय ? हमने पहले प्रभु से इस विषय में कुछ पूछा भी नहीं । इस लिए विचार करने पर वनवास ही श्रेष्ठ है । इस प्रकार विचार कर वे प्रभु का ही ध्यान धरते हुए गंगा के किनारे झडे हुए पत्ते वगैरह खानेवाले और साफ न किये हुए केश के गुच्छेवाले जटाधारी तापस बन गये ।
इधर कच्छ और महाकच्छ के नमि विनमि नाम के दो पुत्र थे जो प्रभु के दीक्षासमय कहीं बाहर गये
२१
For Private And Personal