________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
५३९
- साल - अ० प्रति वर्ष । - सैकड़े-अ प्रति शत ।
फीका - वि० सीठा, बेमजा; जो शोख या चटकीला न हो, हलका (रंग); कांतिहीन; * बेअसर, व्यर्थं ।
।
फ़ीता - पु० [पुर्त०] सूत या रेशमकी पतली पट्टी जो गोटेकिनारों की तरह कपड़ोंके हाशियेपर लगायी जाती हैं; निवाड़की पतली धज्जी जिससे कागज आदि बाँधते, अंग्रेजी ढंगके जूतोंको कसते हैं ।
- अ० सैकड़े पीछे,
फ़ीरोज़ा - पु० [फा०] नगके काम आनेवाला एक कीमती पत्थर जिसका रंग नीला या हरा होता है । फ़ीरोज़ी - स्त्री० [फा०] विजयः सफलता; भाग्योदय । वि० फीरोजेके रंगका ।
फीरनी - स्त्री० दे० 'फिरनी' ।
फ़ीरोज़ - वि० [फा०] विजयी; सफल; सौभाग्यशाली । फुटका - पु० छाला, फफोला; धान आदिका लावा । - मंद - वि० सफल, सौभाग्यशाली । फुटकी - स्त्री० छोटी अंठी, दूध आदिके जमे हुए कण; गाढ़ी चीजका छींटा ।
फ़ील - पु० [अ०] हाथी । - खाना - पु० हाथियोंका अस्तबल, हस्तिशाला । - पा-पु० एक रोग जिसमें एक या दोनों टाँगें और पाँव सूज जाते हैं, श्रीपद । - पाया-पु० जोड़ाई करके बनाया हुआ भोटा खंभा । - बान-पु० हाथीवान, महावत ।
फीली - स्त्री० पिंडली - 'रोवाँ बहुत जाँघ अरु फीली' - प० । फ़ीस - स्त्री० [अ०] शिक्षा शुल्क; प्रवेश शुल्क डाक्टर, वकील आदिका मेहनताना ।
फुंकना - अ० क्रि० फूंका जाना, भस्म होना, जलना; नष्ट होना; व्यर्थ खर्च होना । ५० दे० 'फुकना' । फुंकनी - स्त्री० दे० 'फुकनी' ।
फुंकरना - अ० क्रि० फुफकारना, फूत्कार करना । फुंकवाना, फुंकाना - स० क्रि० फूंकने या जलाने का काम दूसरे से कराना ।
फुंसी - स्त्री० छोटी फुड़िया ।
फुआ - स्त्री० पिताकी बहन, बूआ
1
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
फीका-फुर
- खर्ची - स्त्री० अनावश्यक व्यय करना, अपव्यय । फुट - पु० [अ०] लंबाईकी एक माप जो १२ इंचकी होती है; [सं०] साँपका फन | वि० फटा हुआ; स्फुटित; [हिं० ] बिना जोड़ेका, अकेला; जो किसीके साथ या किसी श्रेणीसिलसिले में न हो । मत-पु० मतभेद |
फुटकर, फुटकल - वि० फुट, अकेला, अलग, भिन्न; जो किसी श्रेणी, सिलसिले में न हो; जिसमें कई तरह की चीजें हों, विविध; थोड़ी मात्रा में तोड़कर होनेवाली (विक्री), खुर्दा । पु० रेजगारी |
फुचड़ा - पु० (दरी आदिमें) बुनावट से बाहर निकला हुआ सूत या रेशा ।
फुजला - पु० [अ०] बचा हुआ अंश; सीठी; मैल | . फुज़ल - वि० [फा०] ज्यादा; बेकार, अनावश्यक । - खर्च - वि० अनावश्यक व्यय करनेवाला, अपव्ययी ।
फुटबाल - पु० [अ०] चमड़ेका बड़ा गेंद जिसके भीतर रबड़की थैली में हवा भरी रहती है; उस गेंद से खेला जानेवाला खेल | फुटेहरा - पु० मटर आदिका भूना हुआ दाना जिसका छिलका फट गया हो ।
फुटेल - वि० दे० 'फुट्टेल' |
फुट्टेल - वि० जिसका जोड़ा न हो; झुंडसे अलग रहनेवाला ( जानवर ) ; हतभाग्य |
फुतकार - पु० फुफकार |
. कुतूर - पु० [अ०] फसाद, झगड़ा; शरारत; घटना; कमजोरी; खरावी ।
फुंकार - पु० फुफकार |
फुंकारना - अ० क्रि० फुफकारना, साँपका गुस्से में मुँह से फुनकार - पु० दे० 'फुंकार’।
हवा छोड़ना ।
फुंकैया - पु० फूँकनेवाला |
फुंदकी - स्त्री० गाँठ; बिंदी |
फुंदना -५० सूत, ऊन आदिका फूल या गुच्छा, झब्बा । फुंदिया - स्त्री० झब्या, फुंदना ।
फुंदी* - स्त्री० बिंदी - 'सारी लटकति पाटकी विलसति कुँदी लिलार' - मति०; गाँठ ।
. फुतूरिया, फुतूरी - वि० [अ०] फुतूर करनेवाला । फुत्कार - पु० [सं०] दे० 'फूत्कार' |
फुत्कृत - वि० [सं०] फूंका हुआ; चिल्लाया हुआ । पु० फूँकसे बजने वाले वाद्यको ध्वनि; चीत्कार । फुदकना - अ० क्रि० ( मेढक, छोटी चिड़ियों, चिड़ियों के बच्चोंका ) उछलते हुए चलना, कूदना; हर्ष के अतिरेक से
उछलना ।
फुदकी - स्त्री० एक छोटी चिड़िया जो फुदकती हुई चलती है ।
फुप्फुस - पु० [सं०] फेफड़ा । - प्रदाह - पु० (न्यूमोनिया) एक या दोनों फेफड़ोंमें इलेष्मा के जमा हो जानेसे होनेवाला शोध या प्रदाह ।
फुफँदी - स्त्री० साड़ी कसनेकी डोरी या साड़ीके दो छोरोंकी गाँठ जो स्त्रियाँ सामनेकी ओर लगाती हैं, नौबी । फुफकाना* - अ० क्रि० फुफकारना ।
फुआरा - पु० फुहारा ।
फुकना - पु० मसाना, मूत्राशय; बड़ी फुकनी । अ० क्रि० फुफकार - स्त्री० क्रुद्ध साँपके मुँह से हवा निकालनेपर होनेदे० 'फुंकना' । वाली आवाज, फूत्कार ।
फुकनी - स्त्री० बाँस आदिकी नली जिसके छेद में फूँक मार फुफकारना - अ० क्रि० साँपका गुस्से में मुँह से जोरके साथ कर आगको हवा देते हैं । हवा निकालना, फुंकार करना । फुफी* - स्त्री० दे० 'फूफी' ।
फुनगी - स्त्री० वृक्ष या शाखाका सिरा; शाखा के अंतकी कोमल पत्तियाँ और टूसा ।
फुनफुनी * - अ० पुनः पुनः, बार बार - 'हरि भगति बिना दुख फुनकुनी' - कबीर ।
फुफू* - स्त्री० दे० 'फूफी' ।
फुफेरा - वि० फूफा या फूफी के नातेका (भाई, बहिन इ० ) । फुर-स्त्री० छोटी चिड़ियोंके उड़ने में होनेवाली परोंकी आवाज (फुरसे उड़ जाना) । * वि० सत्य । - फुर- स्त्री० बार-बार
For Private and Personal Use Only